
अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। देशभर में इंडिगो एयरलाइंस द्वारा पायलटों की थकान कम करने के लिए 1 नवंबर से लागू की गई डीजीसीए की नई उड़ान ड्यूटी सीमा के बाद चालक दल की कमी उत्पन्न हो गई है। इसका सीधा असर फ्लाइट संचालन पर पड़ रहा है। पूरे भारत में इंडिगो की 550 से अधिक उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसी क्रम में सोजत स्थित नवचौकियां निवासी पण्डित सत्यनारायण दवे भी प्रभावित हुए। वे किसी आवश्यक सामाजिक कार्य के लिए सोजत से हैदराबाद रवाना हुए थे। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार वे पहले अहमदाबाद पहुँचे, जहाँ से इंडिगो की फ्लाइट से उन्हें हैदराबाद जाना था।
लेकिन लगातार दो दिनों से इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के कारण वे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फँस गए। पूरे दिन इंतजार करने, कई बार जानकारी लेने और यात्रा व्यवस्था के लिए प्रयास करने के बावजूद उनकी हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट फिर से रद्द कर दी गई। अंततः मजबूर होकर उन्होंने बस द्वारा वापस सोजत लौटने का फैसला लिया।
उन्होंने सोजत न्यूज रिपोर्टर अकरम खान से फोन पर बातचीत में अपनी पूरी परेशानी साझा की। दवे ने बताया कि एयरपोर्ट पर परेशान यात्रियों से देश के बड़े न्यूज चैनल आजतक ने भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने भी अपनी कठिनाई बताई।
इसके बावजूद उनकी यात्रा संबंधी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। दवे ने सरकार और संबंधित विभागों से इस स्थिति का शीघ्र समाधान करने की मांग की है, ताकि यात्रियों को बेवजह की कठिनाइयों से राहत मिल सके।



