पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परिवार सहित सड़क मार्ग से पहुंचे सोजत, भागवत कथा व सहस्त्र चंडी महायज्ञ में लेंगे भाग

सोजत न्यूज़ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत (पाली)।
देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद रविवार को परिवार सहित जोधपुर से सड़क मार्ग द्वारा सोजत पहुंचे। उनके सोजत आगमन पर प्रशासनिक अधिकारियों, आयोजक समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने उनका स्वागत किया।
पूर्व राष्ट्रपति श्री कोविंद श्रीमद् भागवत कथा समिति की ओर से आयोजित भव्य श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे धार्मिक अनुष्ठानों में सहभागिता करेंगे तथा कथा श्रवण करेंगे। इसके साथ ही उनका सहस्त्र चंडी महायज्ञ कार्यक्रम में भी सम्मिलित होने का कार्यक्रम निर्धारित है, जहां विधि-विधान से पूजन-अर्चन एवं हवन किया जाएगा।
धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था, सुरक्षा घेरा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का सोजत प्रवास संक्षिप्त रहेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे शाम 6 बजे सोजत से जोधपुर के लिए रवाना होंगे। उनके आगमन से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है तथा श्रद्धालुओं में विशेष उत्सुकता देखी जा रही है।



