सोजत में HP और कोनीका मिनोल्टा मशीनों का भव्य एग्जीबिशन, क्षेत्र के फोटोग्राफरों ने ली आधुनिक तकनीक की जानकारी।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। मोड़ भट्टा स्थित होटल अमीत इन में आज गुरुवार को HP एवं कोनीका मिनोल्टा की अत्याधुनिक प्रिंटिंग मशीनों का भव्य एग्जीबिशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर सोजत क्षेत्र के फोटोग्राफरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नई तकनीक से रूबरू हुए।

एग्जीबिशन में फोटोग्राफी एवं प्रिंटिंग से जुड़ी आधुनिक मशीनों का लाइव डेमो दिया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से HP DesignJet T850, XL 2800, Z624 तथा कलर एवं मोनो FMP फ्लैटबेड फ्लोटर प्रिंटर का प्रदर्शन किया गया, जिन्हें देखकर फोटोग्राफरों में खासा उत्साह देखने को मिला।

आयोजकों ने बताया कि इन मशीनों से कम समय में हाई क्वालिटी प्रिंटिंग संभव है, जिससे फोटो स्टूडियो और डिजिटल प्रिंटिंग व्यवसाय को नई गति मिलेगी। कार्यक्रम का आयोजन लोकेन्द्र शेखावत (डीलर, अभिनय डिजिटल प्रा. लि.), दयानंद कुमावत (HP फ्लोटर एवं कोनीका मिनोल्टा) तथा रोहन सोनी (सेल्स मैनेजर) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर सोजत फोटो एसोसिएशन के संरक्षक विनोदराय भटनागर, पूर्व अध्यक्ष राकेश भटनागर, भरत शर्मा, दिनेश माली, नेमाराम, दिलीप चावला, जितेंद्र गेहलोत, नारायण लाल, ओमप्रकाश, राजू भाई, परेश लोढ़ा सहित बड़ी संख्या में फोटोग्राफर एवं गणमान्यजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे तकनीकी आयोजनों के आयोजन की बात कही, जिससे स्थानीय फोटोग्राफरों को नई तकनीक की जानकारी मिलती रहे।



