पालीबड़ी खबरमारवाड़ जंक्शनराजस्थान

मुसालिया की ग्राम विकास अधिकारी कांति शर्मा 1500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा




एसीबी की कार्रवाई — जन्म प्रमाण पत्र में आधार नम्बर दर्ज करने की एवज में मांगी थी 3 हजार की मांग, सौदा 1500 में तय हुआ



सोजत/पाली, 09 दिसंबर।
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत मुसालिया की ग्राम विकास अधिकारी कांति शर्मा को 1500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने परिवादी के पुत्र और पुत्री के जन्म प्रमाण पत्र में माता-पिता के आधार नंबर दर्ज करने की एवज में 3000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। परेशान होकर पीड़ित ने ACB में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत मिलने पर मामला गंभीर मानते हुए ACB मुख्यालय के निर्देश पर पाली-प्रथम इकाई की टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की। जोधपुर रेंज के उप महानिरीक्षक भुवन भूषण यादव के पर्यवेक्षण में टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र डुकिया के नेतृत्व में ट्रैप लगाया और मंगलवार को आरोपी को 1500 रुपये लेते ही दबोच लिया।

टीम ने मौके से रिश्वत राशि बरामद कर ली है। आरोपी महिला अधिकारी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है। ACB ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में ग्रामीणों में चर्चा का माहौल है। लोग जन्म प्रमाण पत्र जैसे मूल दस्तावेजों में भी भ्रष्टाचार की जड़ें पनपने पर चिंता जता रहे हैं। वहीं ACB का कहना है कि आमजन बिना डर के शिकायत करें, रिश्वत मांगने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



भ्रष्टाचार रुकेगा तभी प्रशासन पर विश्वास बढ़ेगा।
राजस्थान में ACB की चल रही सतत कार्रवाइयां भ्रष्ट व्यवस्था पर करारा प्रहार साबित हो रही हैं।


> यदि आपके पास भी किसी सरकारी कर्मचारी की रिश्वत मांगने की जानकारी हो, तो ACB हेल्पलाइन पर शिकायत कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏