बड़ी खबर

(बड़ी खबर):
तंबाकू नहीं दिया तो किसान की ली जान: खेत में रखवाली कर रहे 58 वर्षीय किसान की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी धारदार हथियार सहित गिरफ्तार



टीकमगढ़।
जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मझगुवां से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। खेत में फसल की रखवाली कर रहे 58 वर्षीय किसान की देर रात कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए महज कुछ ही दिनों में आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। हत्या की वजह तंबाकू को लेकर हुआ मामूली विवाद बताया जा रहा है, जो बाद में खूनी वारदात में तब्दील हो गया।

खेत पर संदिग्ध हालत में मिला था किसान का शव

बीते दिन ग्राम मझगुवां स्थित टेड़ा हार खेत में किसान भगवान दास साहू का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला था। सुबह ग्रामीणों ने खेत में शव देखा, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दिगौड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शव पर धारदार हथियार से किए गए हमले के स्पष्ट निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई।

घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने धामना तिगैला पर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी और शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद जाम समाप्त कराया गया।

रोज की तरह फसल की रखवाली करने गया था मृतक

मृतक के पुत्र मुकेश साहू ने पुलिस को बताया कि उनके पिता भगवान दास साहू रोजाना की तरह खेत पर फसल की रखवाली के लिए जाते थे। खेत में टपरा बनाकर वे रात वहीं बिताते थे।
11 जनवरी की रात करीब 9 बजे भोजन करने के बाद वे खेत के लिए निकले थे। अगली सुबह ग्रामीणों से घटना की सूचना मिली, जब परिजन खेत पहुंचे तो भगवान दास साहू का शव पड़ा मिला। मुकेश साहू ने आशंका जताई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से उनके पिता की हत्या की है। उनकी रिपोर्ट पर दिगौड़ा पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया।

एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से हुई जांच

जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से साक्ष्य जुटाए गए। तकनीकी और मुखबिर तंत्र के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की गई।

तंबाकू को लेकर हुआ था विवाद, बना हत्या की वजह

जांच के दौरान पुलिस को विश्वसनीय जानकारी मिली, जिसके आधार पर साहिब सिंह परमार पर संदेह गहराया। पूछताछ में सामने आया कि घटना वाली रात आरोपी और किसान भगवान दास साहू के बीच तंबाकू को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने आवेश में आकर हत्या की नीयत से किसान पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही किसान की मौत हो गई।

आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त

पुलिस ने मझगुवां तालाब के पास से घेराबंदी कर आरोपी साहिब सिंह परमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इलाके में दहशत, परिजनों में मातम

इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मृतक के परिवार में शोक की लहर है। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की गहनता से जांच की गई है और आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए मजबूत साक्ष्य पेश किए जाएंगे।

पुलिस का स्पष्ट संदेश:
कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, चाहे अपराध कितना भी छोटा विवाद क्यों न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏