
✍️ सोजत न्यूज़ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
राजस्थान के हजारों मरीजों के लिए यह बड़ी और राहत भरी खबर है। अब इलाज के लिए गुजरात जाने वाले राजस्थान के मरीजों को आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 15 दिसंबर से गुजरात के अधिकृत अस्पतालों में भी राजस्थान के आयुष्मान कार्ड धारकों को फ्री और कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।
राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (MAAY) के तहत ‘आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी’ लागू करने का फैसला लिया है। इसके तहत राजस्थान के मरीज अब गुजरात में सूचीबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के जरिए बिना एक भी पैसा दिए इलाज करा सकेंगे।
गंभीर बीमारियों के मरीजों को सबसे ज्यादा फायदा
इस फैसले से खासतौर पर कैंसर, किडनी, हार्ट डिजीज, न्यूरो और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा। अब तक गुजरात में इलाज कराते समय मरीजों को लाखों रुपए खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब योजना के तहत 25 लाख रुपए तक का कैशलेस कवरेज मिलेगा।
दक्षिण राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और आसपास के जिलों के मरीज बड़ी संख्या में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए गुजरात का रुख करते हैं। ऐसे में यह फैसला इन क्षेत्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
उदयपुर सांसद की पहल लाई रंग
इस अहम फैसले के पीछे उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने 20 नवंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर यह मुद्दा उठाया था। पत्र में सांसद ने बताया था कि—
राजस्थान के आयुष्मान कार्ड धारकों को गुजरात में फ्री इलाज का लाभ नहीं मिल पा रहा
मरीजों को इलाज के दौरान भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है
दक्षिणी राजस्थान के लोगों के लिए गुजरात की चिकित्सा सुविधाएं बेहद जरूरी हैं
सांसद की मांग पर गंभीरता दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने 12 दिसंबर को प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
बिना नए रजिस्ट्रेशन के मिलेगा इलाज
सरकार ने साफ किया है कि गुजरात में इलाज कराने के लिए मरीजों को अलग से किसी प्रकार का नया रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा।
राजस्थान का वैध आयुष्मान कार्ड दिखाकर ही मरीज गुजरात के अधिकृत अस्पतालों में कैशलेस इलाज करा सकेंगे।
राजस्थान में आयुष्मान योजना की स्थिति
राजस्थान में 1.36 करोड़ परिवार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में रजिस्टर्ड
प्रतिदिन औसतन 8200 मरीजों को इलाज का लाभ
हर रोज करीब 9.42 करोड़ रुपए की राशि का कैशलेस इलाज उपलब्ध
✅ दक्षिणी राजस्थान के मरीजों को मिली बड़ी सौगात
उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत द्वारा उठाई गई आवाज और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के त्वरित निर्णय से अब दक्षिणी राजस्थान के हजारों मरीजों को गुजरात में भी सम्मानजनक और निःशुल्क इलाज मिल सकेगा।
यह फैसला न सिर्फ मरीजों के लिए राहत है, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था में राज्यों के बीच सहयोग की एक मजबूत मिसाल भी है।



