शुक्रवार के ये चमत्कारी उपाय बना सकते हैं आपको धनवान, माँ लक्ष्मी होंगी अति प्रसन्न

सोजत न्यूज़ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
भारतीय सनातन परंपरा में शुक्रवार का दिन माँ लक्ष्मी को समर्पित माना गया है। इस दिन श्रद्धा और विधि-विधान से किए गए उपाय व्यक्ति के जीवन से आर्थिक तंगी दूर कर सकते हैं। प्रसिद्ध ज्योतिष एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ पं. वेद प्रकाश तिवारी के अनुसार यदि शुक्रवार के दिन कुछ विशेष उपाय सच्चे मन से किए जाएँ, तो माँ लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होकर अपने भक्तों को धन, वैभव और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।
आइए जानते हैं ऐसे ही 6 अत्यंत प्रभावशाली और सिद्ध उपाय, जिन्हें अपनाकर आप भी आर्थिक उन्नति की ओर कदम बढ़ा सकते हैं—
पहला उपाय: शंख से भगवान विष्णु का अभिषेक
शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु का दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर अभिषेक करें। शास्त्रों के अनुसार दक्षिणावर्ती शंख स्वयं माँ लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। यदि यह अभिषेक पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ किया जाए, तो माँ लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होकर घर में धन की वर्षा करती हैं।
दूसरा उपाय: ईशान कोण में विशेष दीपक
शुक्रवार की शाम को घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में गाय के घी का दीपक जलाएँ।
दीपक में रुई की जगह लाल रंग का धागा प्रयोग करें
दीपक में थोड़ा सा केसर अवश्य डालें
यह उपाय घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मकता और समृद्धि बढ़ाता है।
तीसरा उपाय: लक्ष्मी पोटली का निर्माण
शुक्रवार के दिन एक पीला कपड़ा लें और उसमें—
पाँच पीली कौड़ियाँ
थोड़ा सा केसर
एक चांदी का सिक्का
डालकर पोटली बाँध लें। इसे घर में जहाँ धन रखा जाता है, वहाँ रखें। कुछ ही दिनों में इसके चमत्कारी प्रभाव दिखाई देने लगते हैं।
चौथा उपाय: कन्या पूजन
शुक्रवार के दिन तीन कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर उन्हें खीर खिलाएँ। साथ ही उन्हें वस्त्र और दक्षिणा दें। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है।
पांचवाँ उपाय: गरीबों को दान
शुक्रवार के दिन यदि कोई भक्त गरीबों को दान करता है, तो उसे माँ लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।
विशेष रूप से सफेद रंग की वस्तुएँ या सफेद खाद्य पदार्थ (जैसे चावल, दूध, मिठाई) दान करना अत्यंत शुभ माना गया है।
छठा उपाय: श्री यंत्र का अभिषेक
शुक्रवार के दिन गाय के दूध से श्री यंत्र का अभिषेक करें।
अभिषेक के बाद बचा हुआ दूध या जल पूरे घर में छिड़क दें
श्री यंत्र को धन रखने के स्थान पर स्थापित करें
यह उपाय आर्थिक बाधाओं को दूर कर निरंतर धन लाभ का मार्ग खोलता है।



