श्रीमाली ब्राह्मण प्रीमियर लीग सीजन-4 का फाइनल सम्पन्न: चामुंडा इलेवन दुजाना बनी विजेता, खिलाड़ियों व दर्शकों में उत्साह

वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
श्रीमाली ब्राह्मण प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण का फाइनल मुकाबला चामुंडा इलेवन दुजाना व दुजाना दबंग के बीच खेला गया।
जिसमें चामुंडा इलेवन दुजाना ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। सीरीज में बेस्ट बैट्समैन का खिताब आयुष त्रिवेदी दुजाना व बेस्ट बॉलर का खिताब संजय श्रीमाली लापोद को मिला।
फेयर प्ले टीम अवॉर्ड महालक्ष्मी इलेवन नोवी को तथा बेस्ट एमर्जिंग प्लेयर नक्श त्रिवेदी दुजाना, तनीष त्रिवेदी नोवी व दक्ष ओझा दुजाना को चुना गया। साथ ही महिलाओं के लिए रखे गए ट्रफ टूर्नामेंट में राजस्थान इलेवन ने बाजी मारी व उड़ान इलेवन उपविजेता रही।
दर्शकों के लिए SBPL कमेटी द्वारा लक्की ड्रॉ भी रखा गया जिसमें दुजाना से तीन, कोसेलाव से एक और नोवी से एक भाग्यशाली रहे। लक्की ड्रॉ होने कारण स्टेडियम में भारी मात्रा में संख्या बल देखने को मिला।