बड़ी खबरसोजत

सोजत: SIR प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप, नगर कांग्रेस ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

अकरम खान की रिपोर्ट।

सोजत। नगर कांग्रेस कमेटी सोजत की ओर से मंगलवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मतदाता सूची की SIR प्रक्रिया के नाम पर की जा रही गंभीर अनियमितताओं पर कड़ी आपत्ति जताई गई।

नगर कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना, बिना भौतिक सत्यापन और बिना आपत्तिकर्ता के स्वयं के सत्यापन के ही फर्जी हस्ताक्षरों के माध्यम से आपत्तियां दर्ज की जा रही हैं। इसके चलते अनेक योग्य नागरिकों के नाम “डिफेक्टिव” बताकर मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, जो लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला है।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण टांक ने कहा कि “SIR प्रक्रिया के नाम पर मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित करने की साजिश रची जा रही है। कांग्रेस इस अन्याय को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।”

पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र पालरिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सभी योग्य मतदाताओं के नाम पुनः नहीं जोड़े, तो कांग्रेस सड़क से सदन तक जनआंदोलन करेगी। उन्होंने इसे लोकतंत्र की रक्षा की निर्णायक लड़ाई बताया।

इस मौके पर ब्लॉक संगठन महामंत्री गोविंद दवे, पार्षद बालमुकुंद गहलोत, पार्षद जमिलुर्हमान कादरी, पार्षद बबलू भाई, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पुनीत दवे, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष असलम मेहर, पार्षद प्रतिनिधि चंपालाल खोरवाल, ओमप्रकाश, योगेश कच्छावा, अजय गहलोत सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

नगर कांग्रेस कमेटी सोजत ने प्रशासन से मांग की है कि मतदाता सूची में की गई सभी त्रुटियों को तत्काल सुधारा जाए, अन्यथा कांग्रेस को आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए वह हर संघर्ष के लिए तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏