सोजत:पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ भव्य समापन, बालचरों को दिया देशसेवा का संदेश।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत/चण्डावल।महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंडावल नगर में शनिवार को पाँच दिवसीय टोली नायक, द्वितीय और तृतीय सोपान आवासीय शिविर का भव्य समापन हुआ।
स्काउटर व्याख्याता हनुवंत सिंह बारहठ ने बताया कि समापन शिविर के साथ स्थानीय संघ स्काउट गाइड का वार्षिक अधिवेशन भी सह आयोजित किया गया जिसमें सोजत ब्लॉक के संस्था प्रधानों और स्काउट यूनिट लीडर ने भागीदारी निभाई।
व्याख्याता बारहठ ने बताया कि वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर पाली जिला सीओ स्काउट गोविंद प्रसाद मीणा और सीओ गाइड डिंपल दवे ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के बतौर एसीबीईओ मोहम्मद रफीक उपस्थित रहे।

इस पांच दिवसीय कैंप में बालचरों को को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां,कौशल निर्माण, विषम परिस्थितियों में जीवन निर्वाह ,हाइकिंग, ट्रैकिंग सीमित संसाधनों से भोजन बनाना ,टेंट में सोना और अपने समस्त कार्य स्वावलंबी तरीके से करना सिखाया गया। समापन शिविर में समस्त बालचरों और उनकी यूनिट को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि सीओ स्काउट प्रभारी जिला पाली गोविंद मीणा ने अपने संबोधन में स्काउटिंग को एक आदर्श जीवन-शैली बताया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग सीमित संसाधनों में विषम परिस्थितियों से संघर्ष कर उन पर विजय प्राप्त करने का संकल्प सिखाती है।

एडीसी और स्काउट प्रभारी सोजत श्रवण परिहार ने शिविर की विस्तृत जानकारी उपस्थित अतिथियों के सम्मुख प्रस्तुत की और भविष्य में अधिक से अधिक विद्यालयों से स्काउट दलों को सिविल में भेजने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भवानी सिंह कविया ने स्काउटिंग मुख्य उद्देश्य युवाओं में चरित्र निर्माण, अच्छे स्वास्थ्य, उपयोगी कौशल,और समाज सेवा की भावना विकसित करना बताया। पाली जिला सीओ गाइड डिंपल दवे ने बालिकाओं को अधिक से अधिक गाइड से जुड़ने व आत्मनिर्भर होकर के आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर एसीबीईओ द्वितीय मोहम्मद रफीक ने सेवा तथा समर्पण को स्काउटिंग का मुख्य ध्येय बताते हुए विद्यार्थियों को देश सेवा की राह पर चलने का संदेश दिया।
इस अवसर पर स्काउट गाइड के वार्षिक अधिवेशन में स्थानीय संघ स्काउट द्वारा उपस्थित विभिन्न प्रधानाचार्य और पांच दिवस तक कैंप में सहयोग करने वाले भामाशाहों का अभिनंदन किया गया और उन्हें मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में बालचरों द्वारा विभिन्न प्रकार के नाटक, संगीत और नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनका उपस्थित स्काउट गाइड विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद उठाया।
शिविर में उपस्थित अतिथियों द्वारा विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड टेंट का निरीक्षण करके वरीयता के आधार पर श्रेष्ठ यूनिट को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नन्ही बालिका सिया लखावत को हीरक पंख पुरस्कार प्राप्त होने पर विशेष अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिविर प्रभारी हेमंत कुमार परिहार द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों और भामाशाहों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सरल संचालन व्याख्याता गजेंद्र गर्ग द्वारा किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय संघ सोजत स्काउट टीम प्रशिक्षक दल सोजत एडीसी श्रवण कुमार, गाइड एडीसी श्रीमती श्यामा चारण स्थानीय संघ स्काउट सचिव अवधेश लखावत, यूनिट लीडर व्याख्याता हनुवंत सिंह बारहठ, हेमंत परिहार, यूनिट लीडर और प्रशिक्षक संपतराज, मंगलाराम, शोभा कंवर, यशपाल ,योगेश टॉक, रंजीता अरोड़ा, सूर्य प्रकाश, कानाराम,शंकरलाल आदि का मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र से अभिनंदन किया गया।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर कार्यक्रम में चंडावल प्रशासक घेवरचंद भाटिया, राजेंद्र किसान, प्रधानाचार्य भवानी सिंह कविया, श्यामा चारण, अर्चना चौहान ,दिलीप सैनी, राजेंद्र जोशी, लादूराम, कालूराम बसना, मधुसूदन चारण,अनिल कुमार ,वीरेंद्र लखावत,माधव सिंह सीरवी, किशनाराम सीरवी, कालूराम कंदरा,राजेंद्र लहर, रोहित टांक, भूपेंद्र शर्मा, पंकज पुरोहित,महेंद्र चौधरी,उषा किरण,मंजू ,भगाराम मेघवाल, आदि उपस्थित थे।



