बभाण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह रोशनलाल नाहर ने बच्चों को बांटे स्वेटर।

वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
बभाण। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बभाण में गुरुवार को भामाशाह रोशनलाल नाहर (तेरापंथ संघ परिषद, पाली) द्वारा सामाजिक सहयोग की मिसाल पेश करते हुए कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। नाहर ने स्वयं अपने हाथों से बच्चों को स्वेटर पहनाए और उन्हें सर्दी से सुरक्षित रहने की शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पाली से पधारे रोशलाल नाहर ने बभाण विद्यालय के साथ-साथ समीप स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामाजी के वाडिया के विद्यार्थियों को भी स्वेटर प्रदान किए। उन्होंने कहा कि नाहर जैसे भामाशाहों के सहयोग से दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों में भौतिक संसाधनों की कमी दूर हो रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोशनलाल नाहर ने कहा कि पाली जिले के अंतिम छोर पर स्थित इस विद्यालय में किसी भी प्रकार की सुविधा की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने सभी भामाशाहों से विद्यालय के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। नाहर ने पिछले चार वर्षों से विद्यालय के बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहने पर प्रधानाचार्य और स्टाफ की सराहना की तथा बच्चों को ब्लेजर पहने देख खुशी व्यक्त की। उन्होंने भविष्य में भी विद्यालय की हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच मनोहर सिंह, प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह रावत, अविनाश चौहान, भगवानसिंह मेवड़ा, बाबूसिंह, नीमसिंह, वरिष्ठ अध्यापक तेजसिंह जैतावत, अमरचंद सामरिया, पियूष भटनागर, शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश गुर्जर, भरत वैष्णव, इंद्रसिंह रावत, विकास यादव, कनिष्ठ लिपिक सीताराम जाट सहित स्कूल स्टाफ और ग्रामीण उपस्थित रहे।



