सोजत:स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के तहत-भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न,भव्य व्यास एंव संजना चौधरी रहे प्रथम।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिक समिति के सौजन्य से राजकीय महाविद्यालय सोजत में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय एवं विद्यालय स्तरीय छात्र -छात्राओं ने भाग लिया।
भाषण प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुभाष नवल के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष सुरेश ओझा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का परिणाम निर्णायकों ने घोषित किया।

जिसमें महाविद्यालय स्तर पर भव्य व्यास प्रथम तथा विनायक महाविद्यालय के छात्र रोहित कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। विद्यालय स्तर पर बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा संजना चौधरी प्रथम स्थान पर तथा झिलमिल सांखला द्वितीय स्थान पर रहीं।

प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में एसीबीओ मोहम्मद रफीक, पूर्व सीबीओ बसंत कुमार लखावत एवं पूर्व प्राचार्य केसाराम माहेश उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संयोजन लक्ष्मणराम पालड़िया ने किया।
इस अवसर पर समिति के हितेंद्र व्यास, सत्यनारायण गोयल, डाॅ. रशीद ग़ौरी,चेतन व्यास, मोहनलाल राठौड़, श्यामलाल परिहार, ओमप्रकाश मोयल, करणसिंह मोयल तथा महाविद्यालय से डाॅ.अनिल रामावत, डाॅ.भागवेन्द्र प्रकाश, डाॅ. प्रशांत शर्मा, डाॅ. नीलू देवल, डाॅ. गौतम कुमावत, प्रोफेसर मो. इरफान, किशोर कुमार एवं अन्य सुधिजनों की उपस्थिति रही। सहभागी समस्त विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा एवं राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुभाष नवल ने पेन-सेट भेंट किए।
विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य समारोह 12 जनवरी 2026 में सम्मानित किया जाएगा। अंत में कालेज प्राचार्य डॉ सुभाष नवल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।



