सोजत: नए साल की शुरुआत ‘दारू नहीं, दूध से’ — सेवार्थ समर्पित वेलफेयर फाउंडेशन का नशा मुक्ति के लिए अद्भुत संदेश।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। नववर्ष की शुरुआत को नशा-मुक्त संदेश के साथ जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से सेवार्थ समर्पित वेलफेयर फाउंडेशन, सोजत सिटी की ओर से एक सराहनीय पहल की गई।
नशा मुक्ति अभियान के तहत आज उपखण्ड कार्यालय सोजत सिटी के बाहर आम लोगों को निःशुल्क दूध पिलाकर शराब व अन्य नशीले पदार्थों के स्थान पर दूध जैसे पौष्टिक विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के चैयरमेन घेवरसा सिसरवादा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
अभियान के दौरान लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में गिरधारी जयपाल, भरत जय गुरुदेव, किरण पन्नुसा, धर्मेंद्र, रतन पनुसा सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
सेवार्थ समर्पित वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नशा मुक्ति को लेकर चलाए गए इस विशेष अभियान की शहरवासियों ने जमकर प्रशंसा की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के जन-जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज को नशा-मुक्त और स्वस्थ बनाया जा सके।



