सोजत: नेहरा बेरा स्कूल में चल रहे S.U.P.W. शिविर का हुआ भव्य समापन, छात्र प्रतिभाओं ने दिखाया नवाचार का दम।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। पांच दिवसीय सामाजिक उत्पादकता एवं समाजसेवा शिविर के समापन पर छात्र प्रतिभाओं ने जमकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया तथा नवाचार के माध्यम से रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों के द्वारा सभी को प्रभावित किया छात्र छात्राओं ने स्टाफ के साथ मिलकर शीतकालीन स्वास्थ्य वर्धक व्यंजनों का निर्माण किया तथा छात्र छात्राओं को उसकी रेसीपी समझाई ।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेहरा बेरा में 20 दिसंबर से S.U.P.W. कैंप का आयोजन किया गया जिसका समापन दिनांक 24 दिसम्बर को भव्य आयोजन के साथ किया गया।

समापन में बोलते हुए प्रधानाचार्य दिलीप सैनी ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से सामुदायिकता की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है तथा सहयोग एवं सौहार्द की भावना विकसित होती हैं।

पांच दिवसीय शिविर में श्रीमती प्रमिला श्रीमाली ने कहा कि जहां छात्राओं ने अपनी रुचि के विषयों में दक्षता प्रदर्शित करते हुए स्क्रेप बुक,संगीत, नृत्य एवं लोक संस्कृति तथा पर्यावरण जैसे विषयों के महत्व को प्राथमिकता दी वहीं छात्रों ने खेलकूद एवं मानसिक क्षमता संवर्धन की प्रस्तुतियां दी शिविर में बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें सामाजिक, जागरूकता व्यावहारिक कौशल विकास एवं आत्म निर्भरता संबधी जानकारी प्रदान की गई।

छात्र छात्राओं की खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई छात्राओं ने रंगोली एवं मेहन्दी प्रतियोगिता में भाग लिया कार्य क्रम समापन के अन्तिम दिन कैम्प प्रभारी भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि जीवन में आत्मनिर्भर और सामाजिक जागरूकता व्यावहारिक कौशल का विकास होना चाहिए अन्त में शिविर के सफल संपादन पर छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई प्रस्ताव भरत कुमार ने किया।
कार्यक्रम में अध्यापक अब्दुल सलीम ,भरत कुमार श्रीमती, प्रमिला श्रीमाली, जगदीश जांगिड़, सुरेश कच्छवाह, गणकी चौधरी रामसिंह राठौड़, भंवरलाल ,नीलिमा त्रिपाठी, मंगलाराम और वीरेंद्र जोशी तथा सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे



