
वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। सक्षम दिव्यांग सेवा केन्द्र सोजत पाली के तत्वावधान में दो दिवसीय दिव्यांग जिला अधिवेशन का विधिवत् उद्घाटन हुआ,जिसमे मुख्य अतिथि भामाशाह अनोप सिंह लखावत, अर्जुन दास, चेतन व्यास, ताराचंद सैनी,सत्तुसिह भाटी द्वारा ध्वजारोहण के साथ कृषि मण्डी रोड़ पर स्थित वृद्धावस्था आश्रम में किया गया।

संस्था से मनोहर जोशी,पंकज सैन, गायत्री मेवाड़ा उपस्थित रहें । इस मौके नेत्रहीन दिव्यांगों के लिए कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
रस्साकशी प्रतियोगिता मे हुई जबरदस्त जोर आजमाईश
रस्साकसी में दो बार रस्सा टूटा दिव्यांगों की शारीरिक क्षमता का अंदाजा इसी से लगाया या सकता है कि रस्साकसी के प्रथम दो- दो मुकाबलो में दो बार रस्से ही टूट गये, रस्साकसी प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों ने बोल बाबा रामदेव की जय और रुणेचा रे धणिया री जैकारे के साथ जोर आजमाइश की।

रस्सा-कसी में नेत्रहीन दिव्यांगों की कुल चार टीमों के 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें राव जोधा टीम ने फाइनल मुकाबले में विजय पताका फहराई प्रत्येक टीम में 15-15 खिलाड़ी थे।
रोचक रहा कबड्डी का मुकाबला
नेत्रहीन दिव्यागों की टीमों के बीच कबड्डी का मुकाबला बहुत रोचक रहा विवेकानंद टीम एवं भगत सिंह टीम के बीच बी वन एवं बी टू खिलाडियों ने दमदार प्रदर्शन किया,मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शको ने खिलाड़ियो की हौसला अफजाई ।

नेत्रहीन कबड्डी खिलाड़ियों की रेड एवं कैचीगं क्षमता देखकर दर्शक आश्चर्य चकित रह गए एवं कई बार उन्होंने खिलाड़ियों का करतल ध्वनि से होसला बढाया नैत्रहीन होते हुए भी खिलाड़ियों ने सटीक रेड से सामने वाली टीम के खिलाड़ियों को आउट किया साथ ही टच लाईन को छुकर बोनस अंक अर्जित किए कबड्डी के निर्णायक मुकाबले में विवेकानन्द टीम ने भगत सिह टीम को 13 के मुकाबले 30 अंको से पराजित किया इस मैच का बेस्ट प्लेयर सोहनलाल मीणा भगत सिंह दल रहा।
कई जिलों के दिव्यांगों ने भाग लिया
नेत्रहीन दिव्यांगों की राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में पाली,जोधपुर जालौर उदयपुर सहित कई जिले की टीमो ने भाग लिया इस दौरान निशानेबाजी तीन टांग दौड़ एवं 100 मीटर दौड़ का भी आयोजन किया गया निशाने बाजी में आवाज को लक्षित कर टीन के कनस्तर पर प्लास्टिक बाल से निशाना साधा गया। सभी प्रतियोगिताओं में अधेड़ आयु से लेकर किशोर अवस्था के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

यह थे उपस्थित..
उद्घाटन सत्र एवं प्रतियोगिताओं के दौरान अनोपसिंह लखावत, अर्जुनदास महाराज, पुष्पतराज मुणोत, चेतन व्यास, कैलाश अखावत, ताराचंद सैनी, पार्षद जोगेश जोशी,खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी, अल्लारख शेख,किशोर कुमार, जगदीश गहलोत, प्रकाशजोशी, मुरलीधर जोशी,दिनेश सोलंकी, अब्दुल समद राही,महेन्द्र माथुर ,ओम प्रकाश मोयल,जुगल दवे, नवीन गुप्ता, परमिदर सिंह, बाबूलाल, रतनलाल ,भवरलाल, करण सिंह, पारस मेवाड़ा, पारस सिंगाडिया, जोरावरसिंह, झूमरलाल,हिरासिंह साँखला सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा कल
दो दिवसीय अधिवेशन का समापन कल होगा जिसके लिए प्रान्त अधिकारी सुरेश मेवाड़ा, जिला अध्यक्ष मनोहर जोशी, जिला सचिव पंकज सैन, ,रवि मेवाड़ा ,गायत्री मेवाड़ा आदिजुटे हुए है।
दो दिन में 600 दिव्यांग पंजीकृत हुए तथा समापन से पूर्व सांस्कृतिक आयोजन तथा विजेताओ को पारितोषिक वितरण किया जाएगा।



