


मीडिया सम्मान | विशेष
सोजत न्यूज़ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत। क्षेत्र में सकारात्मक, सटीक और जनहितकारी समाचारों के माध्यम से अपनी अलग पहचान बना चुके सोजत न्यूज़ की सराहना अब संत समाज द्वारा भी खुले मंच से की जा रही है। श्री पूर्णेश्वर धाम में आयोजित धार्मिक आयोजन के दौरान संत श्री गोविंद देव गिरी जी महाराज ने सोजत न्यूज़ द्वारा प्रकाशित अच्छी और प्रेरणादायी खबरों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
संत श्री गोविंद देव गिरी जी महाराज ने कहा कि सोजत न्यूज़ प्रतिदिन क्षेत्र की अच्छी, सच्ची और सकारात्मक खबरें सबसे पहले आमजन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है, जो वर्तमान समय में समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसी पत्रकारिता समाज को सही दिशा देने का कार्य करती है और युवाओं को सकारात्मक सोच से जोड़ती है।
इस अवसर पर संत श्री गोविंद देव गिरी जी महाराज ने सोजत न्यूज़ टीम का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया तथा श्रीमद्भगवद्गीता की पवित्र पुस्तक भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया। यह क्षण सोजत न्यूज़ टीम के लिए गौरव और प्रेरणा का विषय रहा। संत श्री ने टीम को निष्पक्ष, निर्भीक और जनसेवा की भावना से पत्रकारिता करते रहने का आशीर्वाद दिया।
महाराज श्री ने यह भी कहा कि आज के दौर में जहां नकारात्मक खबरें अधिक परोसी जाती हैं, वहीं सोजत न्यूज़ समाज में सकारात्मकता, धार्मिक चेतना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाली खबरों को प्रमुखता देता है, जो अत्यंत सराहनीय है।
सोजत न्यूज़ टीम ने संत श्री गोविंद देव गिरी जी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक जिम्मेदारी और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देगा। टीम ने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी क्षेत्र की हर अच्छी, सच्ची और जनहितकारी खबर सबसे पहले सोजत न्यूज़ पर पाठकों तक पहुंचाई जाती रहेगी।
यह सम्मान न केवल सोजत न्यूज़ के लिए, बल्कि सकारात्मक पत्रकारिता के लिए भी एक प्रेरणादायी संदेश है, जो समाज में सच, संस्कार और सेवा की भावना को मजबूत करता है।





