ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानसोजत

मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान के तहत सोजत में जनजागरण रैली,केंद्र सरकार पर मनरेगा कमजोर करने का आरोप – निरंजन आर्य*


सोजत न्यूज़ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोहरा
सोजत | 25 जनवरी 2026 (रविवार)
पूर्व मुख्य सचिव एवं राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार तथा कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र सोजत निरंजन आर्य के नेतृत्व में रविवार को सोजत क्षेत्र के ग्राम लुंडावास, रूपावास, गोदलाव एवं हापत में मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान के अंतर्गत एक विशाल जनजागरण रैली का आयोजन किया गया।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने गांव-गांव पहुंचकर “मनरेगा बचाओ, देश बचाओ” के नारों के साथ नुक्कड़ सभाएं आयोजित कीं और आमजन को केंद्र सरकार की नीतियों से अवगत कराया। रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी देखने को मिली, जिससे अभियान को व्यापक समर्थन मिला।

*कांग्रेस भवन सोजत में प्रेस वार्ता*

जनजागरण रैली के पश्चात कांग्रेस भवन सोजत में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए निरंजन आर्य ने केंद्र सरकार पर मनरेगा योजना को कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा का नाम बदलकर एवं उसकी संरचना में बदलाव कर इस जनकल्याणकारी योजना को धीरे-धीरे समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है।

आर्य ने बताया कि अब तक मनरेगा में राज्यों की हिस्सेदारी मात्र 10 प्रतिशत थी, जिसे बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे राज्यों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ेगा, जबकि राज्य सरकारें पहले से ही वित्तीय दबाव में हैं। उन्होंने कहा कि इससे मनरेगा के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

*नई प्रस्तावित योजना पर सवाल*

निरंजन आर्य ने मनरेगा के स्थान पर प्रस्तावित नई योजना पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उसमें व्यक्तिगत कार्यों को लेकर स्थिति पूरी तरह अस्पष्ट है। उन्होंने कहा कि जब वर्तमान में औसतन प्रति जॉब कार्ड केवल 45 दिन का ही रोजगार मिल पा रहा है, तो ऐसे में कार्यदिवसों को 100 से बढ़ाकर 125 दिन करने की घोषणा केवल दिखावा है, इसका वास्तविक लाभ मजदूरों को नहीं मिल रहा।

*SIR में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया*

प्रेस वार्ता के दौरान आर्य ने SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) में हो रही अनियमितताओं पर भी चिंता जताई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी नागरिक को उसके मताधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। इस गंभीर विषय पर उन्होंने राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी नवीन महाजन से चर्चा करने की बात भी कही।

*कई कांग्रेस पदाधिकारी रहे मौजूद*

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोजत अध्यक्ष सम्पत राज कुमावत, सरपंच ताराराम सीरवी, संगठन महासचिव गोविंद दवे (खोखरा), नगर अध्यक्ष सत्यनारायण टांक, पूर्व नगर अध्यक्ष महेंद्र पालरीया, भैराराम डांगी, सैयद साजिद अली, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुनीत दवे, सेवादल अध्यक्ष असलम मेहर सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में निरंजन आर्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रखेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏