सोजत। देवली हुल्ला विद्यालय में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना, बसंत पंचमी पर गूंजे जयकारे।

अकरम खान की रिपोर्ट।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली हुल्ला (सोजत) में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में नवनिर्मित मंदिर में यह प्रतिष्ठा स्थानीय रामद्वारा के संत श्री चेतन गिरी जी महाराज के सानिध्य में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुई।
इस पुण्य कार्य के लाभार्थी अध्यापक नरेंद्र सिंह राठौड़ पुत्र भीम सिंह राठौड़ (ग्राम बगड़ी नगर) रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चौधरी, एसएमसी अध्यक्ष सज्जन सिंह जैतावत, रेवत राम देवासी, खींव सिंह जैतावत, हरीश पायक, सुरेंद्र सिंह जैतावत, प्रदीप लखावत, मुकेश चौधरी, अध्यापिका ममता सीरवी, चेतन सीरवी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने आचार्य मनीष दवे के सानिध्य में हवन कर आहुतियां दीं।
मूर्ति स्थापना के दौरान समस्त छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती के जयकारे लगाकर पूरे परिसर को भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान कर दिया। श्रद्धालुओं की उपस्थिति से कार्यक्रम में विशेष उत्साह देखने को मिला।
हवन व प्रतिष्ठा समारोह में मोहन सिंह, दरियाव सिंह, महेश व्यास, सोहनलाल पवार, घीसू सिंह, वीर विक्रम सिंह, वीरेंद्र सिंह, नारायण गिरी, जगदीश मेड़तिया, कानाराम सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से लाभार्थी नरेंद्र सिंह राठौड़ का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थितजनों के लिए प्रसादी स्वरूप स्नेह भोज का आयोजन भी किया।
इस धार्मिक एवं शैक्षणिक आयोजन से क्षेत्र में शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश गया तथा विद्यार्थियों में संस्कार व श्रद्धा की भावना का संचार हुआ।



