सोजत: विजय आदर्श विद्या मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, बच्चों की रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों ने मोहा मन।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। शहर के विजय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर नजर आया, जहां विद्यार्थियों की रंग-बिरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शारीरिक शिक्षक संघ पाली जिला संरक्षक सत्तुसिंह भाटी ने कहा कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने विचारों और बलिदानों से हमें आज़ादी दिलाई। उनके प्रेरक विचार आज भी हमें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम पारीक रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में धन्नाराम सोलंकी, शायर कवि अब्दुल समद राही, मुरलीधर जोशी, राजेश मारू, मांगीलाल सिरवी एवं कानाराम सिरवी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके बाद नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन कर अनुशासन और ऊर्जा का परिचय दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य, गीत, कविताएं एवं भाषणों ने माहौल को भावनात्मक बना दिया और दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक दुर्गेश व्यास व आशा माली ने किया। इस अवसर पर शाहबाज खान, पूनम भटनागर, गजेंद्र सिंह मफावत, नरेंद्र मारू, पारस जांगिड़, विजयलक्ष्मी दवे, विद्या भार्गव, किरण व्यास, बाबू खां सिंधी सहित अनेक गणमान्य नागरिक व अभिभावक उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों की हौसला अफजाई के लिए विभिन्न घोषणाएं की गईं, जिससे बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ। पूरा कार्यक्रम देशभक्ति, उल्लास और प्रेरणा का अनुपम संगम बना रहा।



