सोजत: दिव्यांगों के महाकुंभ को लेकर सोजत में सभी तैयारियां पूर्ण, 27–28 दिसम्बर को होंगे विविध आयोजन।

वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। सक्षम जिला अधिवेशन पाली जोधपुर प्रान्त के तत्वावधान में राष्ट्रीय दिव्यांग सशक्तिकरण दिवस (28 दिसम्बर) के उपलक्ष्य में सोजत में “दिव्यांगों के महाकुंभ” को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस क्रम में 27 व 28 दिसम्बर को दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, सम्मान एवं सहभागिता को समर्पित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में 27 दिसम्बर को प्रातः 11:00 बजे से राज्य स्तरीय नेत्रहीन खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी। वहीं उसी दिन रात्रि 08:00 बजे से दिव्यांग विशाल भजन संध्या प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इसके पश्चात 28 दिसम्बर को प्रातः 10:00 बजे से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित होगा तथा प्रातः 11:00 बजे से दिव्यांग सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह सभी कार्यक्रम कृषि मंडी रोड स्थित वृद्धाश्रम, सोजत में संपन्न होंगे।
आयोजन में प्रान्त सचिव सुरेशचन्द्र मेवाड़ा, प्रदेश प्रमुख चैरेवेती प्रकोष्ठ झालाराम देवासी, जिला अध्यक्ष मनोहरलाल जोशी, जिला सचिव पंकज सेन, केन्द्र संरक्षक डॉ. चेनाराम चौधरी, केन्द्र प्रमुख रवि मेवाड़ा, केमा सहप्रमुख श्रवण उपाध्याय सहित सक्षम जिला पाली कार्यकारिणी एवं केन्द्र कार्यकारिणी की सक्रिय भागीदारी रहेगी।
आयोजकों ने आमजन से कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दिव्यांगजनों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।



