सोजत

सोजत: वरिष्ठ नागरिक समिति ने जनकवि श्री कैलाशदान चारण को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

अकरम खान की रिपोर्ट।

सोजत। स्थानीय महावीर सर्किल के पास स्थित सीनियर सिटीजन कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ नागरिक समिति के संस्थापक सदस्य एवं जनकवि कैलाश दान चारण को भावपूर्ण स्मरण किया गया। बैठक में उनके सामाजिक, साहित्यिक और संगठनात्मक योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई।

वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा ने चारण को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की छुपी हुई असाधारण प्रतिभा की पहचान करते हुए सभी को एक सूत्र में पिरोने हेतु सोजत में समिति गठन की आवश्यकता महसूस की और इसकी स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बैंक सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद चारण ने सोजत को अपनी कर्मस्थली बनाते हुए साहित्य के माध्यम से जनसेवा की।

इस मौके पर चेतन व्यास ने उनकी काव्य यात्रा और समाजहित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें काव्य जगत का ध्रुव तारा बताया। उन्होंने कहा कि चारण की रचनाओं में प्राचीन भारतीय मूल्य, संयुक्त परिवार, संस्कार, शिक्षा और प्राणी मात्र के प्रति प्रेम जैसे जीवन-मूल्यों का संरक्षण स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।

कवि-साहित्यकार व चित्रकार डॉ. रशीद गौरी ने कहा कि उनकी काव्य शैली ने समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान की।

कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा चारण के साथ बिताए गए संस्मरण भी साझा किए।

श्रद्धांजलि सभा में सत्यनारायण गोयल, हितेंद्र व्यास, हीरालाल आर्य, गोरधनलाल गहलोत, मोहनलाल राठौड़, राधाकिशन गहलोत (चंडावल), शिवनारायण शर्मा, अशोक सेन, श्यामलाल परिहार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏