सोजत: संत श्री छोगारामजी साहेब धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच व लेंस प्रत्यारोपण शिविर।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। संत श्री छोगारामजी साहेब धर्मार्थ ट्रस्ट राम प्याऊ, सोजत में रोटरी संस्थान नेत्र चिकित्सालय जैतारण के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सक डॉ. राहुल पसावनी एवं डॉ. महेंद्र सांखला की देखरेख में स्वर्गीय डॉ. खीवराज जी सांखला की पुण्य स्मृति में सेवाएं प्रदान की गईं।
शिविर के दौरान कुल 51 पुरुष व 38 महिलाओं सहित 89 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिसमें से लगभग 30 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। चयनित मरीजों को बस द्वारा जैतारण स्थित रोटरी नेत्र चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनका निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन कराया गया।
इस अवसर पर संत श्री छोगारामजी साहेब धर्म ट्रस्ट आश्रम राम प्याऊ के महंत श्री राम विलास दास जी साहेब एवं संत बाबू दास जी साहेब का मार्गदर्शन रहा। ट्रस्ट अध्यक्ष विरद चंद गहलोत सहित सचिन गहलोत, गणपत लाल गहलोत, पुनाराम जी, मांगीलाल जी, राकेश जी, रामचंद्र जी, इंद्र जी, सोहन जी, श्याम जी सहित अन्य सदस्यों ने मरीजों की सेवा कर शिविर को सफल बनाया।
शिविर के अंत में मरीजों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई तथा सभी चयनित मरीजों को सम्मानपूर्वक विदा किया गया। आयोजन से क्षेत्र के ग्रामीण व जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिली और समाजसेवा की भावना को नया संबल मिला।



