
✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र एवं HDFC बैंक द्वारा सोजत सरकारी अस्पताल परिसर स्थित ट्रॉमा भवन में रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मानव सेवा के भाव से कुल 32 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर के माध्यम से युवाओं व आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि रक्तदान महादान है, एक यूनिट रक्त किसी भी जरूरतमंद की जान बचाने में मददगार हो सकता है। सक्षम संस्था और HDFC बैंक ने हर वर्ष की भांति इस बार भी समाज सेवा की मिसाल कायम करते हुए मानवता को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया।
शिविर के दौरान रक्तदाताओं का उत्साह देखने लायक रहा। आयोजन समिति ने सभी रक्तदाताओं का स्वागत कर उन्हें प्रमाण पत्र व आभार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए। अस्पताल स्टाफ व स्वयंसेवकों ने भी सेवा कार्य में सहयोग दिया।
इस अवसर पर सक्षम पाली जिला अध्यक्ष मनोहरलाल जोशी, जिला कोषाध्यक्ष दीपक प्रजापत, HDFC बैंक ब्रांच ऑपरेशन हेड अभिनंदन ओझा, ब्रांच मैनेजर राकेश कुमावत, चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश सीरवी, वरिष्ठ तकनीकी सहायक भगाराम जयपाल, सक्षम केंद्र प्रमुख रवि मेवाड़ा, सक्षम केंद्र सह प्रमुख ओमप्रकाश मोहिल, सक्षम केंद्र संचालक तरुण मेवाड़ा, चंद्रेश त्रिवेदी, नाथूराम, संजय, अर्जुन, वेजन्ति गुप्ता, जीतेन्द्र नाथ, देवाराम मालवीय, बुद्धाराम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अंत में संस्था पदाधिकारियों ने सभी रक्तदाताओं, सहयोगियों तथा अस्पताल प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर करने का संकल्प


