सोजत: इस्लामिक सवाल–जवाब प्रतियोगिता का द्वितीय आयोजन कल, 316 परिक्षार्थी लेगे भाग।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। KGN मुस्लिम सेवा समिति एवं मुस्लिम सिलावट सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सोजत शहर में इस्लामिक सवाल–जवाब प्रतियोगिता का द्वितीय आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कुल 316 विद्यार्थी भाग लेंगे।
यह परीक्षा रविवार, दिनांक 04 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक अंजुमन पब्लिक स्कूल, सोजत सिटी में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में इस्लामिक ज्ञान को बढ़ावा देना एवं शैक्षणिक रुचि विकसित करना है।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा, वहीं परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस आयोजन को लेकर KGN मुस्लिम सेवा समिति एवं मुस्लिम सिलावट सेवा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य तैयारियों में जुटे हुए जिनमे सरपरस्त-मोहम्मद इकबाल,अध्यक्ष-मोहम्मद नासीर,सचिव एवं लिगल एडवाइजर- आमीर खान(एडवोकेट),कोषाध्यक्ष-रिजवान,अब्दुल हन्नान, मोहम्मद इमरान, अब्दुल खालिद, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद नौशाद,मोहम्मद सिकंदर, मोहम्मद सेराज, मोहम्मद नदीम,मोहम्मद मुस्तकीम सहित समिति के अन्य सदस्य भी शामिल है।
आयोजन समिति ने विद्यार्थियों और अभिभावकों से समय पर उपस्थित होने की अपील की है,आयोजन को लेकर परिक्षार्थियों मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।



