राजस्थानसोजत कृषि उपज मंडी मेहंदी

मेहंदी पत्तों में जबरदस्त तेजी—मंडी में ₹5500 तक, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ₹6000 प्रति मन तक बिक रहे पत्ते

सोजत से बड़ी खबर:


सोजत। मारवाड़ क्षेत्र के सोजत की विश्वप्रसिद्ध मेहंदी एक बार फिर किसानों और व्यापारियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। इस बार मेहंदी के पत्तों के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार सोजत कृषि उपज मंडी में मेहंदी पत्तों के दाम ₹2200 से लेकर ₹5500 प्रति मन तक पहुंचे हैं, जबकि नई खुटन मेहंदी और बेहतर क्वालिटी के पत्ते ₹4000 प्रति मन तक बिक रहे हैं।

सबसे बड़ी बात यह है कि मंडी के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में मेहंदी के पत्तों की और भी अधिक मांग दिखाई दे रही है, जिसके चलते वहां दाम ₹6000 प्रति मन तक पहुंच गए हैं। किसानों के पत्ते सीधे व्यापारी खरीद रहे हैं, जिससे गांवों में मेहंदी उत्पादकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है।

व्यापारियों के अनुसार इस तेजी के पीछे मुख्य कारण मेहंदी के निरंतर बढ़ते उपयोग, निर्यात मांग, गुणवत्ता वाली फसल का कम उपलब्ध होना और प्रोसेसिंग यूनिट्स की बढ़ती खरीदारी है। सोजत मेहंदी लंबे समय से देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है और हर साल यहां की मेहंदी दुनिया के कई देशों में सप्लाई की जाती है।

मेहंदी उत्पादकों का कहना है कि यदि यह तेजी इसी प्रकार बनी रहती है तो किसानों को बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा। वहीं, मंडी में खरीदारी का दौर लगातार जारी है और आने वाले दिनों में भाव और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

          मुख्य बिंदु

सोजत मंडी में मेहंदी पत्तों के भाव ₹2200 से ₹5500 प्रति मन।

अच्छी क्वालिटी व नई खुटन मेहंदी ₹4000 प्रति मन।

ग्रामीण क्षेत्रों में ₹6000 प्रति मन तक बिक्री।

किसानों की आय में बड़ा इजाफा, मंडी में रौनक बढ़ी।


✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏