सोजत: स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह को लेकर वरिष्ठ नागरिक समिति की बैठक सम्पन्न, विभिन्न प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम तय।

वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। वरिष्ठ नागरिक समिति की बैठक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय में सम्पन्न हुई।
बैठक में स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। जिसमें निबंध,भाषण एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 07.01.26 को राज पब्लिक स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तरीय विद्यार्थियों के लिए ‘युवा पीढ़ी में बढ़ती नशावृत्ति की समस्या एवं समाधान ‘ विषय तथा विद्यालय स्तर पर विषय ‘ स्वामी विवेकानंद के विचारों का भारत’ विषय रखा गया है।
दिनांक जनवरी 8. को राजकीय महाविद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तरीय विद्यार्थियों के लिए ‘भारत में बढ़ता साइबर अपराध एक चुनौती ‘ विषय तथा विद्यालय स्तरीय विद्यार्थियों के लिए ‘ राष्ट्र के समक्ष वर्तमान में चुनौतियां एवं उनका समाधान ‘ विषय रखा गया है।
दिनांक 10 जनवरी को बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल में काव्य गोष्ठी आयोजित की जाएगी। स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह का मुख्य समारोह / पारितोषिक समारोह दिनांक 12जनवरी को पीएमश्री राउमावि, सोजत में आयोजित होगा। जिसमें प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को पारितोषिक एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
मिटिंग में इस अवसर पर समाजसेवी- भामाशाह अनोपसिंह लखावत, पीएम श्री राउमावि के प्रधानाचार्य स्वरूप सिंह उदावत, बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल के एमडी मदनलाल गहलोत, लक्ष्मणराम पालड़िया, हितेंद्र व्यास, डाॅ रशीद ग़ौरी, चेतन व्यास,प्रकाश सोनी, ओमप्रकाश मोयल,, मोहनलाल राठौड़, अशोक सेन, रामस्वरूप भटनागर, श्यामलाल परिहार, हरिकिशन चौहान उपस्थित थे।



