सोजत: 77वें गणतंत्र दिवस पर समाजसेवी यूसुफ रजा सम्मानित, समाजसेवा के क्षेत्र में बने प्रेरणास्रोत।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं निस्वार्थ योगदान देने वाले समाजसेवी जनाब यूसुफ रजा को उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान सोजत में आयोजित भव्य उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रदान किया गया।
यह सम्मान उपखंड अधिकारी श्री मसिंगाराम, सोजत विधायिका श्रीमती शोभा चौहान, डीवाईएसपी एवं तहसीलदार के करकमलों से प्रदान किया गये। यूसुफ रजा वर्तमान में मिशन कौमी एकता के उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं और वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
यूसुफ रजा को यह सम्मान-
1500 से अधिक पक्षियों के लिए परिंडे लगाने,
सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन,
वृक्षारोपण अभियान,
तथा गरीब, जरूरतमंद व असहाय लोगों की निस्वार्थ सेवा जैसे जनकल्याणकारी कार्यों के लिए प्रदान किया गया।
उनकी सेवाभावी सोच, समर्पण और निरंतर सक्रियता आज समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बन चुकी है। इस सम्मान से क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों में हर्ष का माहौल है और समाजसेवा के कार्यों को नई ऊर्जा एवं दिशा मिली है।
समारोह के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने यूसुफ रजा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समाजसेवी ही समाज की वास्तविक ताकत होते हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के जनकल्याण में जुटे रहते हैं।



