
मनरेगा को खत्म कर केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों की आजीविका को खत्म किया है। पाली जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा एवं पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य के निर्देशन में सोजत ब्लॉक के प्रभारी यशपाल सिंह कुंपावत,नगेंद्र सिंह गुर्जर के द्वारा मनरेगा बचाओ महासंग्राम के तहत सोजत विधानसभा क्षेत्र के बासना गांव में नरेगा स्थल पर पहुंचें तथा उपस्थित मातृ शक्ति को केन्द्र सरकार की नरेगा को खत्म करने की साजिश से अवगत करवाया l इस दौरान सम्पत राज कुमावत,ब्लॉक अध्यक्ष सोजत,सरपंच बासना ताराराम सीरवी, संगठन महासचिव गोविंद दवे खोखरा,नगर अध्यक्ष सत्यनारायण टांक,देवाराम कुमावत, पहलाद कंडारा और ग्रामीणजन मौजूद रहे।



