
पाली। NSUI के पाली जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगने के बाद संगठन ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। 24 वर्षीय महिला सरकारी कर्मचारी द्वारा रेप और 30 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए औद्योगिक नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने शनिवार को लेटर जारी कर निलंबन के आदेश दिए। लेटर में स्पष्ट किया गया कि जिलाध्यक्ष के खिलाफ गंभीर प्रकृति का केस दर्ज होने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन निर्धारित समय में कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में स्पष्टीकरण मिलने तक उन्हें संगठन से निलंबित किया जाता है।
पीड़िता के गंभीर आरोप..
पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेप किया। बाद में शादी करने का झांसा देकर मामला दबाने की कोशिश की। इसी भरोसे के चलते उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई।
आरोप है कि आरोपी ने शादी का विश्वास दिलाकर उससे करीब 30 लाख रुपये भी ले लिए, लेकिन जब युवती ने उसे किसी अन्य लड़की के साथ देखा और आपत्ति जताई तो उसने न शादी करने की बात कही और रुपये वापस करने से भी मना कर दिया। साथ ही धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो बदनाम कर देगा।
इसके बाद पीड़िता ने औद्योगिक नगर थाने में मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी ने बताए आरोप निराधार…
दूसरी ओर, NSUI जिलाध्यक्ष ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि वह पुलिस तथा न्याय व्यवस्था में पूरा विश्वास रखते हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए NSUI की ओर से की गई यह कार्रवाई पाली जिले की छात्र राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई है।



