पालीबड़ी खबर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सिरोही दौरे को लेकर पाली में सियासी हलचल, किसान सम्मेलन को सफल बनाने हेतु भाजपा जिला कार्यकारिणी की अहम बैठक आयोजित





पाली।
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के आगामी 22 जनवरी को सिरोही दौरे और प्रस्तावित किसान सम्मेलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में आज पाली शहर के सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य किसान सम्मेलन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाना एवं अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करना रहा।

बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा सिरोही में आयोजित किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे, जहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के खातों में सीधे राशि हस्तांतरित की जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर किसानों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

भाजपा महाराणा प्रताप मंडल, सिरोही के प्रवक्ता रामलाल चौहान ने बताया कि इस भव्य आमसभा में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से लगभग 5,000 कार्यकर्ता एवं आमजन भाग लेंगे, वहीं पाली जिले से 25,000 से अधिक कार्यकर्ता एवं नागरिक सिरोही पहुंचेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संगठन स्तर पर व्यापक रणनीति तैयार की गई है।

सर्किट हाउस में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी ने की। इस दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, पाली पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, रामकिशोर साबू, नगर परिषद पाली के पूर्व उपसभापति मूलसिंह भाटी सहित वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां एवं लक्ष्य सौंपे।

बैठक में संगठनात्मक मजबूती, जनसंपर्क अभियान, परिवहन व्यवस्था एवं किसानों को अधिकाधिक संख्या में सम्मेलन से जोड़ने पर विशेष चर्चा की गई।

इस अवसर पर जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह राठौड़, नारायण कुमावत, जिला उपाध्यक्ष देवीलाल मेघवाल, भाजपा महाराणा प्रताप मंडल के मानवेंद्र सिंह भाटी, मंडल महामंत्री गुमान सिंह रावत, मंडल प्रवक्ता रामलाल चौहान, शिवाजी मंडल अध्यक्ष गोपाल बंजारा, सोमनाथ मंडल महामंत्री सहित सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में जिला प्रवक्ता तिलोक चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह दौरा किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा और किसान सम्मेलन राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों को मजबूती प्रदान करेगा।

— रिपोर्ट: भाजपा जिला प्रवक्ता, पाली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏