सोजत: खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए – अनोप सिंह लखावत,खटीक समाज क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ।

अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। नगर के बिलाडिया गेट के बाहर स्थित क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार को खटीक समाज नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित चतुर्थ राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच बाड़मेर और सोजत प्रथम टीम के बीच खेला गया, जिसमें सोजत प्रथम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी अनोप सिंह लखावत रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि पार्षद प्रतिनिधि हीरा सिंह सांखला एवं मारवाड़ खटीक समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक खीची उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनोपसिंह लखावत ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार मिलने पर निराश होने के बजाय अपनी गलतियों से सीख लेकर नए जोश और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना ही सच्चे खिलाड़ी की पहचान है।

समारोह के दौरान अतिथियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मैदान में पहली गेंद डालकर और बल्ला चलाकर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। आयोजन को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
खटीक समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रमेश चांवला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में समाज की कुल 16 टीमों ने भाग लिया है। उद्घाटन दिवस पर तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सोजत प्रथम ने बाड़मेर को हराया, दूसरे मैच में जोधपुर ने वीर प्रताप टीम को पराजित किया, जबकि तीसरे मुकाबले में जेतारण टीम ने पालासनी को शिकस्त दी।
प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्र में खेल भावना को बढ़ावा मिलने के साथ ही युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच मिला है। टूर्नामेंट को लेकर दर्शकों में भी भारी उत्साह नजर आ रहा है।



