सोजत में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान जोगेश्वर गर्ग ने किए गोविंदगिरी महाराज के दर्शन, RSS कार्यकाल की साझा हुईं स्मृतियां।

सोजत। राजस्थान विधानसभा के सरकारी मुख्य सचेतक एवं जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने सोजत में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथा व्यास एवं श्रीराम मंदिर अयोध्या के कोषाध्यक्ष श्री गोविंदगिरी जी महाराज के दर्शन किए। इस अवसर पर दोनों महानुभावों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचारक कार्यकाल से जुड़े अनुभवों को लेकर आत्मीय संवाद हुआ।

श्री गोविंदगिरी जी महाराज ने अपने संघ प्रचारक काल की स्मृतियां साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में RSS का एक शिविर आयोजित कर वहां के लोगों को संघ की मूल भावना और विचारधारा से अवगत कराया था। इस पर जोगेश्वर गर्ग ने भी वर्ष 1972 से 1976 तक सोजत में अपने प्रचारक कार्यकाल के संस्मरण साझा किए।

श्री गोविंदगिरी जी महाराज ने जोगेश्वर गर्ग द्वारा RSS में दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनके योगदान को प्रेरणादायी बताया। इसके पश्चात जोगेश्वर गर्ग पत्रकार ओम नारायण पाराशर के निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने सोजत प्रवास के दौरान संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ पुराने दिनों की यादें ताजा कीं।

इस अवसर पर अरविंद कुमार द्विवेदी, नेमीचंद गेहलोत, सत्यनारायण जोशी, कमलसिंह चौहान, सुनील कुमार सोनी, केवलचंद सिघाड़ीया, जयकिशन गर्ग, सोजत उपखंड पत्रकार संघ अध्यक्ष अशोक खिची, जगदीश पाराशर, पुजारी ओमप्रकाश शर्मा, श्रीमती सत्यवती पाराशर, श्रीमती चन्द्रकला सोनी, श्याम पाराशर, हेमनारायण पाराशर, नीलम, चाँदनी, नमन व पुलकित पाराशर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने जोगेश्वर गर्ग का माल्यार्पण कर भावभीना स्वागत एवं अभिनंदन किया।

तत्पश्चात जोगेश्वर गर्ग ने श्री चारभुजा नाथ मंदिर के दर्शन किये जहाँ पुजारी ओम प्रकाश शर्मा ने गर्ग का साफा पहना कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।



