अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। छत्तीसगढ़ की जौहर पार्टी के प्रमुख अमित बघेल द्वारा सिन्धी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल जी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी किए जाने पर देशभर में सिन्धी समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में सोजत के सिन्धी समाज ने भी सोमवार को तीव्र विरोध दर्ज कराते हुए शहर में आक्रोश रैली निकाली और उपखंड अधिकारी सोजत को ज्ञापन सौंपा।

रैली के दौरान समाज के लोगों ने हाथों में “अमित बघेल माफी माँगे”, “अमित बघेल हाय-हाय” और “अमित बघेल को गिरफ्तार करो” जैसी तख्तियां थामी हुई थीं। समाजजनों ने भगवान झूलेलाल जी का अपमान करने वाले बघेल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

सिन्धी समाज के युवा प्रतिनिधि जितेन्द्र पुरुषवाणी ने कहा कि जौहर पार्टी (छत्तीसगढ़) के प्रमुख अमित बघेल द्वारा भगवान झूलेलाल जी के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी से पूरे देश का सिन्धी समाज आहत है। उन्होंने कहा कि यह केवल सिन्धी समाज ही नहीं बल्कि धार्मिक आस्था पर प्रहार है।
वही उपखंड कार्यालय के सामने अमित बघेल का पुतला भी जला कर अपना विरोध प्रकट किया।

सिन्धी समाज सोजत ने प्रधानमंत्री,गृह मंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री से अपील की कि अमित बघेल को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और भगवान झूलेलाल जी से सार्वजनिक माफी मंगवाई जाए।
आक्रोश रैली में सोजत के सिन्धी समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष एवं युवा शामिल हुए और शांतिपूर्वक अपने आक्रोश का प्रदर्शन किया।

आक्रोश रैली मे सिन्धी समाज के ईश्वरदास पुरूषवाणी,राजेश लखानी,सुंदरदास आडवाणी,गोपाल भागचंदानी,सच्चानन्द हिरानी,नरेश पुरूषवाणी,अशोक मुलचंदानी,घनश्याम मुलानी,दौलत केसवानी,मनीष पुरूषवाणी,जितेन्द्र भागचंदानी,राजकुमार पुरूषवाणी,मुकेश कुमार पुरूषवाणी,सुनील लखानी,आसनदास लखानी,हीरालाल रामचंदानी,नारूभाई मुलानी,श्याम पुरुषवाणी,सुमीत पुरुषवाणी,संजीव पुरुषवाणी,सुरेश पुरुषवाणी,कुणाल पुरुषवाणी,प्रिंस पुरुषवाणी,सनी सावलानी,नारुभाई रामचंदानी,महेश पुरुषवाणी सहित बड़ी संख्या मे समाजबंधु मोजूद रहे।
