वरिष्ठ पत्रकार चेतन व्यास की रिपोर्ट।
भारत वर्ष में विद्वता में श्रेष्ठ श्रीमाली बाधण समाज की कोई सानी नहीं हैं। इतिहास गवाह है कि जब जब युवाओं ने अंगडाई ली है तब तब सूरत और सीरत का नजारा बदला है।
श्रीमाली ब्राह्मण समाज में नये सूरज का उदय बोहरा बनें अध्यक्ष परवान चढ़ी उमंगे।। सोजत 4 नवम्बर अखिल भारतीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज पुष्कर संस्था के अध्यक्ष पद पर जोधपुर के महेन्द्रराज बोहरा एव महेंद्र दवे के बीच हुए चुनाव में 517 मत पड़े एवं महेंद्र राज बोहरा..390 व महेंद्र दवे 124 मिलें 3 मत खारिज हुए.बोहरा 266 मतो से विजयी हुए बोहरा के निर्वाचित होने के बाद श्रीमाली ब्राह्मण समाज को एक नये युग के आरंभ की नई किरण का एहसास होने लगा है ।

अब तक कई पदों पर सुशोभित होने वाले महेन्द्र बोहरा अपने अनुभवो एवं श्रीमाली ब्राह्मण समाज के विशेषज्ञों, विद्वानों, बुजुर्गो को साथ में लेकर एक नया इतिहास रचेंगे इसमें कोई दो राय नहीं है।
श्रीमाली ब्राह्मण समाज की विशिष्ठ हस्तियों के जीवन संघर्ष का संकलन चेतन व्यास द्वारा समय समय पर किया जाता रहा है। व्यास के अनुसार 28 मई 1974 को जन्में महेन्द्र बोहरा जोधपुर श्रीमाली ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष होने के साथ साथ कई पदों पर प्रभावी सेवाएं दे रहे हैं उनकी उर्जावान टीम ने जोधपुर में शिवबाड़ी का कायाकल्प करने के साथ खेल महाकुंभ जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह, सामूहिक रुद्राभिषेक शिव ब्याह ,सावन महोत्सव, सामूहिक यज्ञोपवित, सरकार शिविर ,वैदिक शिक्षा शिविर अणगा महोत्सव, सुखेश्वर मंदिर मेडिकल बैंक, सहित कई नवाचार कर अपनी विशिष्ठ कार्यशैली की छाप छोड़ी है एवं कोरोना काल में भी प्रभावी मदद की है तथा आरोग्य भवन सहित अन्य विकास कार्यों में समय एवं सहयोग दिया हैं।

बोहरा द्वारा जोधपुर में विकास कार्यों में अपनी छाप छोड़ी गई है जिसमें छपनी बाई स्नानघर में सुधार कार्य।
रामेश्वरनाथ मंदिर के पास समाज स्थान स्नान घर में गीजर, टॉयलेट का निर्माण।
समाज की संपतियों बाबानाडी, पुण्यानाडी, पंचकुण्ड में सुधार कार्य।
ब्रहापुरी में 15 कैमरे लगाए, ताकि पूरी बस्ती की सुरक्षा हो सकें।

समाज के श्मशान में विकास कार्य।
शिवबाड़ी में 12 दुकानो का निर्माण।
शिवबाड़ी मे नई रसोई घर का निर्माण।
शिवबाड़ी के प्राचीन मंदिर का जीर्णाद्वार।
शिवबाड़ी के दूसरे प्रवेश द्वारा और विकास का द्वितीय चरण पूरा किया।
कोरोनाकाल में निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य किए।
निशुल्क भोजन, किराणा उपलब्ध कराया।
समाज के 51 बच्चों का निशुल्क और भव्य यज्ञोपवित संस्कार।
समाज बंधुओं के लिए चिकिल्ला कैंप लगाना
मंडोर पंचकुण्ड स्थित प्राचीन जलाशय की सफाई कार्य
कोरोनाकाल में समाज के जरूरतमंद की सहायता और सेवा कार्य वैक्सीनेशन कैंप लगवाना
प्रशासन के साथ मिलकर वैक्सीन का मेगा कैंप लगाने के लिए सहयोग करना।
चिकित्सक, प्रशासन और पुलिस का कोरोनाकाल में सेवा करने पर सम्मान
समाज के कोरोना वॉरियर्स का सम्मान का उद्घाटन कवाया।
अखिल भारतीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज पुण्कर संस्था के अध्यक्ष बनने के साथ ही बोहरा के सामने कई चुनौतियां हैं जिसमें समाज की जनगणना करवाना, श्रीमाली ब्राह्मण समाज की बिखरी हुई संपतियों का संरक्षण संवर्धन करना ,देशभर की श्रीमाली ब्राह्मण समाज की इकाईयों में सामजस्य स्थापित करना, समाज करना के समक्ष विकट समस्या युवक-युवतियों के विवाह, रोजगार एवं दाम्पत्य जीवन के ठहराव को सुनिस्चित करने के लिए वातावरण निर्माण करना प्रमुख हैं।
संयुक्त परिबार प्रथा मजबूत करना, पीहर में बैठी बहिन बेटियों को पुनः मुख्य धारा से मोड़ना समान में कौशल निर्माण स्टार्टअप जैसे शिविरों का आयोजन सामूहिक विवाह एवं यज्ञोपवित संस्कार शिविर आयोजित करने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर यायोजित करने आदि। युवा अनुभवी अध्यक्ष इन सभी कसौटियो पर खरे साबित होगे। अंत में यही कहा जा सकता है कि –बेहतर से बेहतरीन की तलाश करों,मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करों,टूट जाते हैं शीशे पत्थरों से,टूट जाएं पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करों।
