वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत सिटी। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक लालचंद मोयल पेंशनरों को पेंशन का भुगतान प्राप्त करने उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान करने में सदैव समर्पित भाव से जुटे रहते हैं 5 नवम्बर को अपने जीवन के 81 वें वर्ष में प्रवेश करने वाले मोयल की उर्जा अभी भी समाज सेवा में खर्च होती हैं।
प्रतिदिन नियमित रूप से कचहरी परिसर स्थित पेंशनर समाज भवन में वे पेंशनरों की सभी समस्याओं के समाचान के लिए प्रयास करतें नजर आ जाते हैं। कोरोना काल में सराहनीय सेवाएं देने वाले मोयल सोजत की सभी सामाजिक संस्थाओं से सामंजस्य स्थापित कर नये नये आयोजन जो समाज को नई दिशा प्रदान करतें हैं उसमें जुटे रहते हैं।

सोजत के 972 वें स्थापना दिवस पर मोयल के प्रभावी मार्गदर्शन में क ई सफल एवं भव्य आयोजन हुए हैं वहीं राजकीय चिकित्सालय में मातृ-शिशु दुग्धपान कक्ष हो अथवा डायलिसिस कक्ष निर्माण मोयल द्वारा भामाशाहों को प्रेरित करने पर बने इसी प्रकार पेंशनर्स समाज के जिला अधिवेशन का सोजत में सफल आयोजन भी करवाया निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर से लेकर स्वास्थ्य परीक्षण, पेंशनर्स की बैंक से संबंधित समस्याओं,बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण पर्यावरण रक्षण, वृक्षारोपण,मूक पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र आदि लगाने का कार्य में आपके नेतृत्व में किया जाता रहा है।
वहीं वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना एवं रोडवेज पास बनवाने में भी इनका सहयोग रहता है। कई रक्तदान शिविर, निःशुल्क काढ़ा वितरण शिविर जरुरतमंदों को सर्दियों में कंबल, स्वेटर,चरण पादुका वितरण में भी भामाशाहों को प्रेरित करने में अग्रणी रहें हैं।
मोयल के 81 वे वर्ष में प्रवेश करने पर पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, विधायक श्रीमती शोभा चौहान, वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा,चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन इको अध्यक्ष अनोपसिंह लखावत, अभिनव कला मंच अध्यक्ष गोरधन लाल गहलोत, सचिव चेतन व्यास उपाध्यक्ष श्याम लाल व्यास,सोजत सेवा मंडल मंत्री पुष्पत राज मुणोत, हितेंद्र व्यास,राम स्वरूप भटनागर,पूर्व खेल अधिकारी सत्तू सिंह भाटी अशोक सैन, रशीद गोरी, ताराचंद सैनी, जवरीलाल बौराणा, जुगल किशोर निकुंम,मदन लाल चौहान,सत्य नारायण गोयल,जोगेश जोशी, भवानी शंकर सोनी, प्रकाश सोनी ,राजेश अग्रवाल,अकरम खान आदि ने बधाई दी है।
पेंशनरो को बैंको से संबंधित काफी परेशानियां आती है। लम्बी भीड़ में पेंशनर्स को प्रतीक्षा करनी होती है। राशि निकासी स्लिप भरने में दिक्कत आती है। इसके समाधान हेतु पेंशनर समाज के पदाधिकारी बैंकों से सम्पर्क कर पेंशनरों को बैंकिंग कार्य में मदद करने हेतु सहयोगार्थ सेवाए दी जाती रही हैं।
पेंशनरों को साल में एक बार जीवित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होता है। जिस हेतु प्रक्रिया का सरलीकरण करवाकर सुविधा उपलब्ध कराई गई। पेंशनर भवन को सुसज्जित कर आवश्यक सामग्री की आपूर्ति भी भामाशाहों से सम्पर्क कर उपलब्ध कराई गई।
पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल ने शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं, सोजत सेवा मण्डल, भारत विकास परिषद्, वरिष्ठ नागरिक समिति सोजत, अभिनव कला मंच,सोजत महोत्सव समिति, मानव सेवा समिति आदि से सम्पर्क एवं सहयोग रखते हुए सामाजिक सरोकारों में बढ़चढ़कर भागीदारी निभाई है ।
टीम सोजत न्यूज श्री लालचंद मोयल को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती है और हमेशा स्वस्थ रहने एंव दिर्घायु होने कि कामना करती है।
