अकरम खान की रिपोर्ट।
राजस्थान शिक्षा विभाग में संचालित शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से दर्ज 12 पैरामीटर के आधार पर प्रतिमाह ब्लॉक और जिला रैंकिंग का निर्धारण होता है,माह अक्टूबर 2025 के पैरामीटर के आधार पर नवसृजित बगड़ी ब्लॉक जिसकी मोनिटरिंग भी सोजत ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपत सिंह को सौप रखी है।

रैंकिंग में प्रदेश में 13 स्थान (53.45 अंक) एवं पाली जिले में प्रथम स्थान है,इतना ही नही सोजत ब्लॉक भी प्रदेश में 14 स्थान(53.44 अंक) और जिले में द्वितीय स्थान पर है।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय मोहम्मद रफ़ीक ने बताया कि प्रति माह पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की मासिक बैठक लेकर दिशा निर्देश देकर प्रभावी मोनिटरिंग कर रैंकिंग सुधार के लिए प्रयास किये जाते है।
इस हेतु अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम बगदाराम जांगिड़, द्वितीय मोहम्मद रफ़ीक,आरपी सरदार सिंह, प्रकाश सिद्धावत, राजकुमारी,मेवा सिंह,देवाशीष, नेमीचंद,अभिमन्यु,आत्माराम,माना राम, अजीत सिंह,विकास, मनीष टाक, विक्रम सिंह, ऋतु राज ,नरपत राज, विजय गहलोत ,दिलीप सांखला,मनोज शर्मा की टीमो द्वारा दोनो ब्लॉक की मॉनिटरिंग की जाती है।
रैंकिंग के मुख्य पैरामीटर्स नामांकन, छात्र मासिक उपस्थिति, अवार्ड, एसडीएमसी बैठक,लाइब्रेरी बुक वितरण,ज्ञान संकल्प डोनेशन, खेल मैदान,परीक्षा परिणाम,जनाधार प्रमाणिकरण,
आईसीटी लेब,पीटीएम बैठक आदि ।
विदित है कि दपलत सिंह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सोजत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा संचालित शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमो का प्रभावी क्रियान्वयन कर सोजत और बगड़ी ब्लॉक की मॉनिटरिंग कर ऑनलाइन सूचनाओं को समयबद्ध पोर्टल पर संस्था प्रधानों से अपलोड करवाया जाता है।
