सोजत। स्थानीय रामनगर में धर्मप्रेमी एवं समाजसेवी श्रीमाली ब्राह्मण समाज की वयोवृद्ध महिला श्रीमती विजय लक्ष्मी ठाकुर पत्नी स्व. पंडित जगदीश प्रसाद ठाकुर के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने कहा कि “जीवन क्षणभंगुर है, जहां जीवन है वहां मृत्यु निश्चित है, किंतु जो व्यक्ति समाज के हित में कार्य करता है उसकी स्मृतियां सदैव अमिट रहती हैं।”
वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा ने कहा कि “श्रीमती विजय लक्ष्मी ठाकुर का हर क्षेत्र में समाजसेवा में अग्रणी रहना उनके संस्कारों और जीवन मूल्यों को दर्शाता है।”
कार्यक्रम में चेतन व्यास ने अखिल भारतीय गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास, बुढ़ायत माता मंदिर व्यवस्था समिति एवं महालक्ष्मी ट्रस्ट से प्राप्त शोक संदेशों का वाचन किया। वहीं गौभक्त दाउजी महाराज ने “श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी” का संकीर्तन कर सभा को भावविभोर कर दिया।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित गणमान्यजनों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर समाज के लोगों ने परिजनों पंडित संजय शर्मा, दामाद धर्मेंद्र व्यास सहित परिजनों को ढांढस बंधाया और संवेदना प्रकट की।
कार्यक्रम मे पूर्व सांसद पुष्प जैन,अखिल भारतीय गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास सोजत अध्यक्ष सुरेंद्र त्रिवेदी, ,,बुढायत माता मंदिर व्यवस्था समिति पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र व्यास, वरिष्ठ ,पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल, धीरेन्द्र व्यास,माणक राज चौहान, मुकेश ओझा, सुरेंद्र व्यास,ललित दवे, राजेंद्र जोशी, अनिल ओझा, अशोक शर्मा,दिलीप व्यास, मदन गहलोत,गोपाल सिंह राठौड़, राजेश तंवर,जय करण चारण, ब्रह्म प्रकाश मूंदडा, प्रकाश सोनी, पुनीत दवे, ललित ओझा, निरंजन त्रिवेदी, अशोक कुमार,चांदरतन, राजेंद्र, राहुल, रोहित, अंकुर, अंकित ,आशीष,बृज मोहन,मन मोहन सहित सोजत, सोजत रोड, जैतारण, पाली, जोधपुर और बीकानेर से आए अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।
सभा में पुष्पांजलि अर्पित कर स्वर्गीय श्रीमती विजय लक्ष्मी ठाकुर के समाजसेवी जीवन को नमन किया गया।
