पाली। पुलिस अधीक्षक
आदर्श सिधू ने बताया कि ई-सिगरेट के विक्रय एवं वितरण पर पूर्ण रूप से रोक लगाने हेतु पाली शहर में पान की दूकानों एवं अन्य संभावित विक्रय केन्द्रो पर कार्यवाही हेतु कोतवाली पुलिस थाना की टीमों द्वारा प्रतिबन्धित ई-सिगरेट व उसकी सामग्री बरामद कर 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया और जमानतीय अपराध होने से उन्हें मुचलके पर रिहा किया गया
यहां हुई कार्यवाही
1 गांधी मूर्ति सर्कल पर जय भवानी टी-स्टॉल से रमेश पुत्र नथूलाल उम्र 34 साल निवासी 190 घरवाला जाब, मंडिया रोड़ पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली के कब्जे से ई-सिगरेट 15 नग, ई-सिगरेट रिफिलिंग 07 नग, हुक्का फ्लेवर 123 नग, हुका 07 नग, गोगो पाईप 45 नग, ओसीबी पेपर 23 नग जब्त।
2 चीकू पान भण्डार नृसिंग सिमेमाघर के पास भैरुघाट पाली से देवानन्द उर्फ म्याऊ म्याऊ पुत्र भंगड़ामल उम्र 52 साल निवासी 95 सिन्धी कॉलोनी पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली के कब्जे से ई-सिगरेट 06 नग, ई-सिगरेट फिल्टर 02 पैकेट जब्त।
3 महादेव पान भण्डार पुराना बस स्टेण्ड से हितेश पुत्र महादेव उम्र 26 साल निवासी 08 पीएनटी कॉलोनी, रामदेव रोड़ पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली से ई-सिगरेट 09 नग, फ्लेवर 211 पैकेट, हुका 04 नग, चारकॉल पैकेट 900 नग, सिल्वर फॉईल 07 पैकेट, ई-सिगरेट रिफील पलेवर 08 नग जब्त।
इन्हें किया गिरफ्तार
1. देवानन्द उर्फ म्याऊ म्याऊ पुत्र भुंगड़ामल जी उम्र 52 साल निवासी 95 सिन्धी कॉलोनी पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली।
2. रमेश पुत्र नथूलाल उम्र 34 साल निवासी 190 घरवाला जावं, मण्डीया रोड़ पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली।
3. हितेश पुत्र महादेव उम्र 26 साल निवासी 08 पीएनटी कॉलोनी, रामदेव रोड़ पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली।
आमजन से अपील : आप से अनुरोध हैं कि ऑपरेशन “गुप्त” को सफल कियान्वयन हेतु अवैध इलेक्ट्रोनिक सिगरेट (उत्पादन, निर्माण, आयात- निर्यात, ट्रांसपोर्ट, विक्रय, वितरण, भण्डारण व विज्ञापन) पर प्रतिबन्ध होने से राजस्थान राज्य में इसका पूर्ण रूप से प्रतिषेध हैं। इसके विकय, वित्तरण एवम् इसके स्वास्थय पर गम्भीर दुष्प्रभावों को देखते हुए आपसे अपील हैं कि आपके आरा- पास कही पर भी ई-सिगेस्ट / वेप सिगरेट का विकय या वितरण हो रहा हो तो उसकी जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये व्हाट अप्प 9251255006 नम्बर पर भेजे। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाऐगी। उक्त व्हाटसअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।
जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली
ई-सिगरेट की बिकी के विरूद्ध पाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही,
3 मुल्जिमानों को किया गिरफ्तार,ई-सिगरेट व हुक्का सहित हुक्का फ्लेवर बड़ी मात्रा में जब्त
Leave a comment
Leave a comment
