अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सोजत बस स्टैंड पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें रोडवेज बस ने राह चलते एक वृद्ध को चपेट में ले लिया।
हादसे में वृद्ध का पैर गंभीर रूप से कुचल गया।दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
घायल वृद्ध की पहचान पीपाड़ निवासी लादू राम के रूप में हुई है।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की सहायता से घायल को सोजत हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि रोडवेज बस सोजत से पाली की ओर जा रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही सोजत पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
