*सोजत न्यूज़ | वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा*
सोजत कृषि उपज मंडी में आज मेहंदी (हिना) के पत्तों के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। लगातार कई दिनों से बाजार में सुस्ती के बाद आज किसानों के लिए राहतभरी खबर आई है। मेहंदी के ताजा भाव प्रतिमन इस प्रकार रहे—
आज के मेहंदी पत्तों के भाव (प्रतिमन)
2100 रुपये प्रतिमन (न्यूनतम भाव)
3200 रुपये प्रतिमन (औसत भाव)
3800 रुपये प्रतिमन (उच्चतम भाव)
🌿 तेजी के कारण क्या हैं?
त्योहारों व शादी सीजन की डिमांड में वृद्धि
मेहंदी का प्रसंस्करण चल रहा तेज
बाहर के व्यापारियों की बढ़ती खरीद
बारिश से फसल प्रभावित होने के कारण आवक कम
किसानों में खुशी
मेहंदी के भावों में उछाल आने से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। पिछले दिनों मौसम का असर और खुले में पड़ी मेहंदी के खराब होने के कारण किसान परेशान थे, लेकिन आज की तेजी ने बाजार में नई उम्मीद जगा दी है।
🛒 व्यापारियों की बढ़ी सक्रियता
मंडी में आज सुबह से ही व्यापारियों की आवाजाही बढ़ी रही। गुणवत्तानुसार मेहंदी के पत्तों की अच्छी खरीद देखी गई। ऊपरी भाव 3800 रुपये तक पहुंचने से बाजार में तेजी का माहौल रहा।
सोजत कृषि उपज मंडी में मेहंदी के पत्तों में जबरदस्त तेजी, आज के भाव प्रतिमन हुए मजबूत
Leave a comment
Leave a comment
