सोजत। आज के युग में जहां युवा पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव में केक काटकर और पार्टी कर जन्मदिन मनाते हैं, वहीं समाज में संस्कारों की मिसाल पेश करते हुए युवा अजय चावला ने अपना जन्मदिन विशेष रूप से मनाया।
अजय चावला ने अपने गुरुजी बालकिशन गहलोत, श्रवण जी, एवं मित्र निखिल, हेमेश, नितिन, महिपाल और दीपक के साथ मोतीचंद सेठिया आदर्श विद्या मंदिर द्वारा संचालित महाराणा प्रताप संस्कार केंद्र में पहुंचकर गरीब बच्चों के बीच मिष्ठान वितरण किया और उनके साथ जन्मदिन मनाया।

इस अवसर पर संस्कार केंद्र के बच्चों ने अजय चावला को शुभकामनाएं दीं। गुरुजनों ने भी उनके इस प्रेरणादायक कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार का संस्कारमय आयोजन समाज के युवाओं के लिए अनुकरणीय उदाहरण है।
