सोजत

सोजत: सरकारी पार्क में आधुनिक व्यायाम उपकरण लगने से बच्चों व आमजन में खुशी,वार्डवासियों ने पार्षद जोगेश जोशी का जताया आभार।

अकरम खान की रिपोर्ट।

सोजत। वार्ड संख्या 29 स्थित भोलेश्वर महादेव मंदिर सरकारी कर्मचारी कॉलोनी पार्क में नगर पालिका सोजत द्वारा नई आधुनिक व्यायाम शाला के उपकरण स्थापित किए गए।

उपकरणों के लगने से बच्चों सहित सभी उम्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सर्दी के मौसम में सुबह-शाम पार्क में टहलने के साथ अब लोग शारीरिक कसरत कर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे।

वार्ड पार्षद जोगेश कुमार लक्की ने बताया कि इन उपकरणों के लगने से वार्डवासियों में उत्साह का माहौल है। पार्क में आकर लोग न सिर्फ व्यायाम कर रहे हैं बल्कि मानसिक रूप से भी खुद को सशक्त महसूस कर रहे हैं। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जुगलकिशोर और अधिशासी अधिकारी गुजर साहब का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर वार्ड जन संतोष सिंह, नथु लाल, मदन सिंह, अमरचंद राकावत, रतन बंजारा, सोहन मालवीय, रणजीत सिंह राजपुरोहित, गुलाबचंद मालवीय, नंदकिशोर प्रजापत सहित अन्य लोग मौजूद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏