अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। भारत निर्वाचन आयोग जिला के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ घर घर जाकर जिले की सभी विधानसभाओं में मतदाताओं को परिगणना फार्म का वितरण किया जा रहा है। सोजत विधानसभा क्षेत्र के न्युन वितरण करने वाले बूथ लेवल अधिकारीयो का निरिक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

उपखण्ड अधिकारी जांगिड़ ने मतदान केन्द्र 143,141, 151 व 154 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मतदाता सूची में गहन निरिक्षण कार्य के लिए मतदाताओ को परिगणना फार्म की जानकारी दि गई तथा गणना फार्म को आनलाईन करने सम्बन्धित जानकारी दी गई ।
बुथ लेवल अधिकारियो को फॉर्म संग्रहण, परिवार जनो के साथ मैपिंग आदि कार्यों की जानकारी ली तथा संबंधित बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।न्युन प्रगति वाले बुथ लेवल अधिकारीयों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किये गये।
साथ ही संबंधित बीएलओ को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं का डेटा संकलन, परिगणना प्रपत्रों की पूर्ति एवं मैपिंग कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें ताकि अभियान का लक्ष्य समय पर हासिल किया जा सके। इस दौरान बुथ लेवल अधिकारी चन्दा राणा,राजेंद्र सिंह भाटी व सुरेश कच्छवाह, मनोहर पालडिया उपस्थित रहे।
