अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत . शहर के निम्बलीनाड़ी मार्ग नवीन न्यायालय परिसर में निर्मित महादेव मंदिर के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतिम दिन यजमान वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र वैष्णव एवं उनकी धर्म पत्नी भावना वैष्णव ने यज्ञ मंडप में विद्वान पंडितों आचार्य गौरव ओझा,अरुण कुमार वेभव त्रिवेदी , नकुल कश्यप,सहित अन्य पंडितों के संगीतमय मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां देकर प्राण प्रतिष्ठा का पवित्र कार्य पूर्ण किया।
इससे पूर्व महादेव मंदिर पर आकर्षक श्रृंगार सुगंधित गुलाब पुष्पों से किया गया तथा नंदी महाराज का भी श्रृंगार किया गया।इस मौके बार एसोसिएशन अध्यक्ष दशरथ सिंह चारण, अपर लोक अभियोजक पंकज त्रिवेदी,डा आनंद भाटी , ताराचंद भाटी,दिलीप भटनागर,देवाराम परिहार, शांति प्रकाश माथुर,मोतीसिंह राजपुरोहित, चेतन व्यास, जगदीश व्यास, हरिनारायण पाराशर,श्यामसिंह, घेवर गेहलोत, भावना वैष्णव, नीलम सोनी, जहान्वी व्यास,गंगा राम परिहार संदीप परिहार, मनोज चौहान, गजेंद्र गहलोत, राजाराम प्रजापत, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं, श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
उल्लेखनीय है कि रविवार सायं 6 बजे संगीतमयी सुंदरकांड पाठ होगा जहां पं पीयूष त्रिवेदी द्वारा संगीत मय सुंदर काण्ड की प्रस्तुति दी गई।
