सोजत रोड। मुख्य बाजार सोजत रोड में आज मंगलवार 11 नवम्बर को सुबह 11:45 बजे एमवी क्रिएशन एवं स्टूडियो का भव्य उद्घाटन किया जाएगा।
एमवी क्रिएशन एवं स्टूडियो में पाली जिले की श्रेष्ठ वैरायटी के महिला पर्स, बेडशीट्स, पिलो कवर एवं अन्य घरेलू सामग्री अब एक ही स्थान पर किफायती दरों पर उपलब्ध होगी। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के आकर्षक फोटो फ्रेम, थ्री डी फोटो, ग्रुप फोटो एवं उत्तम गुणवत्ता की वीडियोग्राफी सेवा भी ग्राहकों को मिलेगी।
एमवी क्रिएशन के प्रो. विक्रम मेवाड़ा ने बताया कि सोजत रोड, सोजत एवं आसपास की महिलाओं की यह लम्बे समय से मांग थी कि उच्च गुणवत्ता के पर्स व घरेलू उत्पाद स्थानीय स्तर पर मिलें। इसी मांग को ध्यान में रखते हुए यह स्टूडियो शुरू किया गया है, ताकि ग्राहकों को अन्यत्र भटकना न पड़े।
भव्य उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों एवं व्यापारिक वर्ग की उपस्थिति रहेगी।
