वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत स्थित आराध्या देवी श्री वाराही माता मंदिर के जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ (मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष षष्ठी) के पावन अवसर पर मूर्ति स्थापना-अभिजीत मुहूर्त में किया गया। इस दौरान आचार्य पंडित हिंद प्रकाश ओझा के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ एवं आहुतियां दी गईं। तत्पश्चात पूर्णाहुति, आरती और प्रसादी वितरण का आयोजन हुआ।
मुख्य यजमान ओमप्रकाश अवस्थी दंपति रहे, जिनकी दिव्य प्रेरणा से मधुकीर्तिजी, ऋषभजी, ध्रुवजी अवस्थी (सोजत हाल मुकाम हैदराबाद) एवं नटवरलालजी अवस्थी की प्रेरणा से सूर्यप्रकाश अवस्थी, अमित अवस्थी और अथर्व अवस्थी (सोजत हाल मुकाम हैदराबाद) ने इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस पावन अवसर पर महालक्ष्मी ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश व्यास, सुरेश अवस्थी, हरगोविंद अवस्थी, अशोक शर्मा, दिलीप व्यास, चेतन व्यास, गोपाल अवस्थी, पार्षद भवानी शंकर सोनी, गजेन्द्र सोनी, पार्षद सुनीता सोनी, अरविंद नारायण श्रीमाली, महेंद्र व्यास, प्यारे लाल जोशी, ओम प्रकाश दवे, पुनीत दवे, हार्दिक अवस्थी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
धार्मिक वातावरण में सम्पन्न हुए इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने माता वाराही के जयकारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद की गई प्राण प्रतिष्ठा से भक्तों में अपार हर्ष एवं उत्साह देखा गया।
