अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। बुधवार को तहसीलदार दिलीप राठौड़ ने नगर के मेला चौक से पाली रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नगर की कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, वरिष्ठ नागरिक समिति, गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास, अभिनव कला मंच, पेंशनर्स समाज, अधिवक्ता गण एवं नागरिक मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार राठौड़ ने नगर पालिका अधिकारियों को मेला चौक से सुरेश्वर महादेव मंदिर तीर्थ तक सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, कंटिली झाड़ियों को हटाने तथा अवरुद्ध मार्गों को ठीक करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अखिल भारतीय गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास अध्यक्ष सुरेंद्र त्रिवेदी, वरिष्ठ नागरिक समिति कोषाध्यक्ष हितेंद्र व्यास, अधिवक्ता प्रफुल्ल ओझा, पेंशनर्स समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल, सोजत महोत्सव समिति अध्यक्ष एवं पार्षद जोगेश जोशी, अभिनव कला मंच उपाध्यक्ष श्यामलाल व्यास, सचिव चेतन व्यास, महालक्ष्मी ट्रस्ट के अशोक शर्मा, जितेन्द्र श्रीमाली, गोपाल अवस्थी, अधिवक्ता गोविन्द दवे, नव युवक मंडल अध्यक्ष एडवोकेट पुनीत दवे, अधिवक्ता देवेंद्र कुमार, जगदीश व्यास, चेतन कुमार श्रीमाली सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
तहसीलदार राठौड़ ने सुबह साढ़े 10.30 बजे बागेलाव की पाल, संस्कृत विद्यालय एवं मुख्य मार्ग का भी अवलोकन किया और पालिका प्रशासन को आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर नागरिक संगठनों ने तहसीलदार को नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
उल्लेखनीय है कि इस मानसून में हुई प्रचंड बारिश के बाद मेला चौक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पाली रोड, चरणदास जी महाराज की कुटिया, संन्यास आश्रम एवं सुरेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर कई दिनों तक कीचड़ और गंदगी जमी रही, जिससे आमजन के आवागमन में कठिनाई आई।
सामाजिक संस्थाओं ने मांग की है कि नगर के नालों का गंदा पानी मेला चौक बागेलाव नाड़ी में न छोड़ा जाए, बल्कि इसे अन्यत्र प्रवाहित करने की व्यवस्था की जाए ताकि जनभावनाओं का सम्मान हो और क्षेत्र की स्वच्छता बनी रहे।
