अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजतसिटी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम मे राजस्थान मे मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त मतदाताओं को बुथ लेवल अधिकारियो के माध्यम से परिगणना प्रपत्र पहुंचाये जा रहे है इन प्रपत्रो मे निर्वाचक द्वारा जानकारी शेयर की जायेगी।
विधानसभा सोजत के मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से नगरपालिका समाभार मै राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिओ की बैठक का आयोजन नगरपालिका सोजत सभागार मे किया गया। जिसमे दक्ष प्रशिक्षक मनोहर पालडिया व श्रवण परिहार द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी साझा कि गई।
साथ ही मतदाताओं को परिगणना को भरने की जानकारी दी गई साथ ही परिगणना फार्म को भरने बाबत मतदाता अथवा परिजनो का नाम सन 2002 की मतदाता सुची मे किस प्रकार ढुंढा जाये इस बाबत भारत निर्वाचन आयोग व राजस्थान निर्वाचन आयोग की बेवसाइट का प्रयोग करने तथा मतदाता द्वारा अपने परिगणना फार्म आनलाइन करने की जानकारी दी गई।

बैठक मे ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस सम्पतराज कुमावत, महेन्द्र पालरिया, जमीलुर्हमान,सहित राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिओ को प्रशिक्षण प्रदान किया तथा बताया की मतदाता स्वयं जागरूक बने तथा अपने व घर परिवार के प्रपत्र स्वयं आनलाइन करे व राष्ट्रीय कार्यक्रम सफल बनाने मे सहयोग करावे।
प्रशिक्षण मे चुनाव शाखा सोजत से सुरेंद्रसिंह लखावत अशोक लोढवाल व हरीश जागिंड उपस्थित रहे। कल विधानसभा के सामाजिक संगठनो व संवाददाता प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मिडीया प्रतिनिधिओ की बैठक नगरपालिका सभागार मे रखी जायेगी। यह जानकारी मनोहर पालडिया ने दी
