अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। बुधवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष में राजकीय चिकित्सालय सोजत सिटी में एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे।
चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा कुल 980 मरीजों की जांच की गई।
शिविर के दौरान 20 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, वहीं 18 बच्चों को वैक्सीनेशन की डोज लगाई गई। इसके साथ ही 112 एक्स-रे और 46 सोनोग्राफी की गईं।

एनसीडी क्लीनिक के अंतर्गत 125 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 19 डायबिटीज के मरीजों का उपचार किया गया तथा 17 मरीजों की ईसीजी की गई।
PMO ड़ा राजेश गुप्ता ने बताया कि शिविर का उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराना और जनजागरूकता बढ़ाना है।
भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित यह शिविर जनसेवा और स्वास्थ्य जागरूकता का प्रतीक साबित हुआ।
