अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र सोजत में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु गुरुवार को नगरपालिका सभागार में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्धजनों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, संवाददाताओं, पत्रकारों, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों, सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं तथा नगर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक मनोहर पालडिया ने उपस्थित लोगों को मतदाता परिगणना प्रपत्र भरने की विस्तृत जानकारी दी।और उपस्थित लोगो के प्रश्नो का जवाब दिया ।

उन्होंने बताया कि यह प्रपत्र बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाए जा रहे हैं, जिन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से इसे किस तरफ भर कर जमा किया जा सकता है।
पालडिया ने कहा कि पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि “योग्य व्यक्ति का नाम जुड़ने से वंचित न रहे और अयोग्य अथवा अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में शामिल न हो।” उन्होंने उपस्थित लोगों से इस अभियान में सक्रिय सहयोग का आह्वान किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक संघ के लालचंद मोयल, सत्तुसिंह भाटी, रामस्वरूप भटनागर, अशोक सैन, अब्दुल शकूर, वरिष्ठ पत्रकार चेतन व्यास, प्रकाश राठौड़, अकरम खान, आमिर रज़ा, दिनेश उज्जवल, भवानीसिंह बागावास, ओम सागर सहित शहर के कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। प्रशिक्षण मे अशोक लोढवाल सुमेरसिंह मीणा भी उपस्थित रहे।
